गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

(प्रतापगढ़. कुंडा,) मौनी अमावस्या पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर जुटी। भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते, पूजन अर्चन करते रहे।
देवी मंदिर और शिव मंदिरों पर भी भक्तों की भीड़ रही। मौनी अमावस्या के महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर गंगा में मौन की डुबकी लगाने को मंगलवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर जुटने लगी थी। मानिकपुर के शाहाबाद, कालाकांकर, करेंटी, नौबस्ता, जहानाबाद और हौदेश्वरनाथ गंगा घाट पर भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग श्रद्धालु गंगा में पुण्य की डुबकी लगाने लगे।
गंगा स्नान के बाद दान कर ब्राह्मणों से आशीर्वाद लिया। दोपहर बाद तक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते रहे। मानिकपुर में गंगा स्नान के बाद भक्तों की भीड़ सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी मंदिर पर पहुंची। हौदेश्वरनाथ धाम पर शिव भक्तों की भीड़ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को उमड़ी। गंगा जल से अभिषेक कर भांग धतूरा, बेल पत्र, फल, फूल से विधि विधान से पूजन कर आशीर्वाद लिया। मेला प्रबंधक जुगनू विश्वकर्मा के निर्देशन में कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगे रहे।