ब्रेकिंग
मातृशक्ति से होगा राष्ट्र व देशभक्ति का जन जागरण - ओम प्रकाशजी पिपरी में प्राचीन हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा: संदीप त्रिपाठी राजा भैया के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जांच पूरी पुलिस ने माना पारंपरिक कार्यक्रम युवा जोश और बेहतर सोच के दसवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित हुई काव्य एवं विचार संगोष्ठी। पत्रकारिता में शैक्षिक योग्यता हो अनिवार्य : जेसीआई बेमौसम बरसात से फसलों की हुई हानि के लिए कांग्रेस ने किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग किया। विकास को सलाम एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित हुए बरई प्रधान त्रिवेणी ग्रामोद्योग उत्थान समिति एवं लोकरंजन प्रकाशन प्रयागराज का साहित्यकार सम्मान समारोह सम्पन्न। नगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने 25 हजार का इनामियां शातिर आमिर को किया गिरफ्तार मनगढ़ धाम ट्रस्ट से जुड़े व्यक्ति पर फर्जी बैनामा कर जमीन हड़पने का आरोप, ग्रामीणों का प्रदर्शन प्रत...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

समरसता को सुदृढ़ करेगा ‘मेरा गांव मेरा तीर्थ’ अभियान: आलोक पांडेय

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आलोक पांडेय ने भीट गांव में 'मेरा गांव मेरा तीर्थ' अभियान के दौरान सामाजिक समरसता को सशक्त करने का आह्वान किया।

समरसता को सुदृढ़ करेगा ‘मेरा गांव मेरा तीर्थ’ अभियान: आलोक पांडेय

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 23 अक्टूबर।

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आलोक पांडेय ने भीट गांव में ‘मेरा गांव मेरा तीर्थ’ अभियान के दौरान सामाजिक समरसता को सशक्त करने का आह्वान किया।

एडवोकेट आलोक पांडेय ने बताया कि यह गांव के ही तीर्थ हैं जिन्होने संपूर्ण गांव को एक ही धागे में पिरो रखा था। सामाजिक समरसता, एकता और सामन्जस्य की यहां पर सीख मिलती थी। समाज सशक्त होगा तो राष्ट्र सशक्त होगा।

उन्होंने कहा कि समाज की संगठित शक्ति के आधार पर ही राष्ट्र विरोधी लोग परास्त होंगे। भारत की संस्कृति का आधार आपसी प्रेम और समन्वय है। हम सभी अनादि काल से एक दूसरे के प्रति आदर और बंधुत्व का भाव रखते हैं। आवश्यकता है की हम अपने तेरह,संस्कृति, धर्म आदि के प्रति गौरव का अनुभव करें।

उन्होंने कहा कि हमारा गांव और गांव के मंदिर, चौरा समाज के शक्ति केंद्र हैं।आवागमन की सुविधा और संचार के साधन बढ़ने के बाद लोग दूर दूरतक स्थित देवस्थानों तक आसानी से पहुंच जाते हैं परंतु वह अपने ही गांव के ग्राम देवता को भूल जाते हैं।

उन्होंने कहा कि मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान के जरिए वह लोगों में फिर से पुरानी परंपराओं और सामंजस्य की भावना को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे लोगों में एकता और एकजुटता उत्पन्न हो तथा पलायन की स्थिति पर विराम लगाने का प्रयास किया जा सके।

कार्यक्रम का संचालन और संयोजन महामंत्री ओमप्रकाश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अशोक सरोज, मंडल अध्यक्ष बृजेश पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह, भाजपा नेता अशोक सिंह, पिंटू तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, केश चंद्र पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद तिवारी, अरविंद कुमार तिवारी, राज कुमार दुबे, अशोक कुमार मिश्र, रमेश पांडे, मुन्ना पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि पुराने समय में सभी गावों मे एक चौरा या काली माता की थान या फिर बरम बाबा का स्थान पूरे गांव वासियों के लिए आस्था का केंद्र बना करता था। किसी भी व्यक्ति के जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक सभी सोलह संस्कारों में गांव के इस तीर्थ का विशेष महत्व होता था। परंतु आधुनिकता की दौड़ में लोग अपने गांव के इस प्रमुख स्थान को भूल गए हैं। वहीं भाजपा नेता आलोक पांडेय ने मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान चलाकर पुरानी परंपराओं और रिवाजों को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया है।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button