ब्रेकिंग
मातृशक्ति से होगा राष्ट्र व देशभक्ति का जन जागरण - ओम प्रकाशजी पिपरी में प्राचीन हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा: संदीप त्रिपाठी राजा भैया के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जांच पूरी पुलिस ने माना पारंपरिक कार्यक्रम युवा जोश और बेहतर सोच के दसवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित हुई काव्य एवं विचार संगोष्ठी। पत्रकारिता में शैक्षिक योग्यता हो अनिवार्य : जेसीआई बेमौसम बरसात से फसलों की हुई हानि के लिए कांग्रेस ने किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग किया। विकास को सलाम एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित हुए बरई प्रधान त्रिवेणी ग्रामोद्योग उत्थान समिति एवं लोकरंजन प्रकाशन प्रयागराज का साहित्यकार सम्मान समारोह सम्पन्न। नगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने 25 हजार का इनामियां शातिर आमिर को किया गिरफ्तार मनगढ़ धाम ट्रस्ट से जुड़े व्यक्ति पर फर्जी बैनामा कर जमीन हड़पने का आरोप, ग्रामीणों का प्रदर्शन प्रत...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

एसपी की बड़ी कार्यवाही:पेशेवर और फर्जी जमानतदारों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 11 गिरफ्तार

पेशेवर और फर्जी जमानतदारों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई,11 गिरफ्तार.

प्रतापगढ़, 25 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस ने फर्जी और पेशेवर जमानतदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। न्यायिक प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष अभियान में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 11 जमानतदारों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि पेशेवर जमानतदार ₹2000 से ₹3000 लेकर कई अभियुक्तों की बार-बार जमानत कराते थे। जांच के दौरान पाया गया कि कई अभियुक्त एक ही संपत्ति या व्यक्ति के नाम पर कई बार जमानत पर छूटे थे।

इस मामले में थाना कोतवाली नगर में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं — मु0अ0सं0 539/2025 व 540/2025, जिनमें कुल 58 नामजद अभियुक्त शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है।

अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए 11 जमानतदारों में रत्नाकर सिंह, सिकंदर खान, बृजेश सिंह, कुंजी लाल, अनुराग यादव, मोहम्मद सब्बीर, जीतलाल, अजब नारायण, इंद्रजीत सिंह, मूलचंद्र और ताराचंद शामिल हैं। पूछताछ में इन सभी ने स्वीकार किया कि वे पैसों के लालच में अपने कागजात और पहचान पत्र दे देते थे, जिनका उपयोग जमानत कराने में किया जाता था।

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेंद्र लाल और क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत राज के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव के नेतृत्व में की गई। इस दौरान उ0नि0 मोहम्मद शमशेर आलम, अनुपम त्रिपाठी, अखिलेश प्रताप, तौकिर खान सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले ऐसे पेशेवर व फर्जी जमानतदारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button