ब्रेकिंग
विधायक मोना के द्वारा स्वीकृत करायी गयी करोड़ों की सड़क परियोजना का हुआ समारोहपूर्वक भूमिपूजन। कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित। 3 जुलाई को डीह बलई का निरीक्षण करेंगे लोकपाल मनरेगा 5000 सरकारी स्कूल मर्ज करने के विरुद्ध कॉंग्रेस ने निकाला पैदल मार्च। परंपरागत ढंग से मनाए त्योहार मुहर्रम के जुलूस को लेकर कुंडा थाने में हुई बैठक  भारत एक दर्शन, दृष्टि, और विचार है- प्रो० गिरीश चंद्र त्रिपाठी। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मनगढ़ समेत कुंडा में हुआ योग कार्यक्रम राजा भइया के मार्गदर्शन में राजेश त्रिपाठी सोनी मोनी की सामाजिक सेवा का एक और उदाहरण। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्र उर्फ गुरु जी को पितृशोक। डीएम ने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
दिल्ली/NCRदेश

एक चीज जिस पर कोई बात नही कर रहा है..!! “अग्निवीर”

हर यूनिट में करीब 150-200 अग्निवीर थे –इन्होंने L-70, Zu-23-2B, पेचोरा, शिल्का, ओसा, और आकाश मिसाइल जैसे सिस्टम को ऐसे चलाया जैसे बच्चा वीडियो गेम खेलता हो

एक चीज़ जिस पर कोई बात नहीं कर रहा है..!!
“अग्निवीर”

पाकिस्तान बारूद – बारूद हो गया और भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि जंग अब केवल ताकत की नहीं, दिमाग की भी होती है।

ऑपरेशन सिंदूर ने जो आग लगाई,
पाकिस्तान ही नहीं, उसकी पूरी सोच झुलस गई।

निसंदेह… सेना को सलाम प्रणाम 🫡🫡

लेकिन आतंकियों के लांचपैड और कैंप……

शेष लेख कमेंट में पढ़िए.. बहुत ही ज्ञानवर्धक पोस्ट है।

लेकिन आतंकियों के लांचपैड और कैंप उड़ाने के बाद जब पाकिस्तानी फौज बौखला कर भारत में ड्रोन, मोर्टार और रॉकेट छोड़ती है तो भारत के डिफेंस सिस्टम के साथ भारत का कवच बनकर खड़े होते हैं हमारे👉अग्निवीर….

मई 2025 में हुए इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी ताक़त थे वो नौजवान जिनका नाम ‘अग्निवीर’ है।

उम्र सिर्फ़ 20 साल, लेकिन हौसला ऐसा कि दुश्मन की साँसें थम जाएं। ये लड़के सिर्फ़ बंदूक नहीं चलाते, ये मशीनों को अपनी उंगलियों पर नचाते हैं।

जैसे बच्चा मोबाइल चलाता है, वैसे ही इन्होंने हाईटेक मिसाइल और रडार सिस्टम ऑपरेट किए।

जब पाकिस्तान की ओर से मिसाइलें और ड्रोन दागे गए, तो भारत की एयर डिफेंस ने उन्हें सरहद से अंदर नहीं घुसने दिया। 3323 किलोमीटर लंबी सीमा, और एक भी धमाका नहीं।

यही है भारत की असली शील्ड।

इस्राइल का आयरन डोम तो बस 40 किलोमीटर संभालता है, लेकिन हमारे अग्निवीरों ने दुश्मन को कश्मीर से कराची तक रोक दिया।

पहले दिन ही भारत ने अपने कमाल के ड्रोन और ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डे नेस्तनाबूद कर दिए।
कमाल ये कि इसमें सबसे ज़्यादा भूमिका अग्निवीरों की थी। लड़ाई सिर्फ़ मैदान में नहीं, मशीन के भीतर भी होती है – और वहां ये लड़के किसी प्रोफेशनल इंजीनियर से कम नहीं।

इनमें से हर यूनिट में करीब 150-200 अग्निवीर थे – चार अहम जिम्मेदारी निभाते हुए: गनर, फायर कंट्रोल ऑपरेटर, रेडियो ऑपरेटर और हैवी व्हीकल ड्राइवर।

इन्होंने L-70, Zu-23-2B, पेचोरा, शिल्का, ओसा, और आकाश मिसाइल जैसे सिस्टम को ऐसे चलाया जैसे बच्चा वीडियो गेम खेलता हो – मज़ाक नहीं, मिशन था।

भारत का जो नया एयर डिफेंस सिस्टम है – आकाशतीर – ये असली ब्रेन है इस पूरे ऑपरेशन का। लेकिन ब्रेन को चलाने वाला भी चाहिए।

अग्निवीरों ने इसे इतना बढ़िया चलाया कि मिसाइलें ठीक टाइम पर दागी गईं, रडार से हर मूवमेंट कैच किया गया और जवाबी हमले किए गए।

कुछ लोग कहते थे कि ये लड़के नए हैं, कम उम्र के हैं, इन्हें इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं देनी चाहिए। लेकिन इन्हीं जवानों ने दिखा दिया कि उम्र नहीं, माइंडसेट और ट्रेनिंग ज़्यादा मायने रखती है।

इनकी टेक्नोलॉजी पकड़ किसी भी आईटी इंजीनियर से कम नहीं। रडार हो या मिसाइल, कम्युनिकेशन हो या सिग्नल – सब पर इनकी पकड़ कमाल की थी।

दुनिया जब रूस-यूक्रेन युद्ध में GPS जैमिंग और ड्रोन हमले देख रही थी, भारत ने वो सब कुछ हकीकत में कर दिखाया – और वो भी अग्निवीरों के दम पर।

इस्राइली स्काल्प मिसाइल से लेकर ब्रह्मोस तक, हर हथियार का इस्तेमाल सटीक टाइमिंग के साथ हुआ।

सरगोधा, मलीर और नूरखान जैसे पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाकर भारत ने ये भी दिखाया कि अब वो इंतज़ार नहीं करता, अब वो पहल करता है। और ये पहल संभव हुई अग्निवीरों की वजह से – जो सिर्फ़ सिपाही नहीं, अब ‘डिजिटल योद्धा’ हैं।

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ पाकिस्तान की हार नहीं थी, ये एक जवाब था उन लोगों के लिए जो अग्निपथ स्कीम पर सवाल उठा रहे थे।

अब जब ज़मीनी सच्चाई सामने है,
तो बहस की कोई ज़रूरत नहीं बचती।

यही हैं हमारे नए अर्जुन –—–🏹🏹

जिनके पास धनुष नहीं, मिसाइल है। और जिनका सारथी कोई और नहीं, श्रीकृष्ण के रुप में देशभक्ति है।

भारत बदल रहा है,
और ये अग्निवीर उस बदलाव की पहली कतार में खड़े हैं।

Agniveer
India pakistan war agniveer

इन अग्निवीरों के सम्मान में… एक नहीं..
कमसे कम 2 बार “जय हिन्द” जरुर लिखना 🙏

जय हिन्द 🇮🇳
जय हिन्द 🇮🇳

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button