अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मनगढ़ समेत कुंडा में हुआ योग कार्यक्रम
छात्राओं और भक्तिधाम के रहवासियों ने दिखाया योग मुद्रा, जीवन में योग के महत्व पर डाला गया प्रकाश

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मनगढ़ समेत कुंडा में हुआ योग कार्यक्रम
छात्राओं और भक्तिधाम के रहवासियों ने दिखाया योग मुद्रा, जीवन में योग के महत्व पर डाला गया प्रकाश
प्रतापगढ़, अंतराष्ट्रीय योग दिवस में जगह जगह योग दिवस का आयोजन किया गया। कुंडा तहसील के सभी विकास खंडों में खंड विकास अधिकारियों की अगुवाई में, तहसील मुख्यालय में एसडीएम कुंडा की अगुवाई में योग दिवस का आयोजन हुआ। भक्ति धाम मनगढ़ में वहां के रहवासियों और कृपालु महिला विद्यालय की छात्राओं ने योग गुरु के निर्देशन में योग मुद्रा के विभिन्न आयाम को पूरा किया। छात्राओं को योग के विषय में जानकारी दी गई तो स्वस्थ रहने के लिए योग का जीवन में क्या महत्व होता है उसकी भी जानकारी उनसे साझा किया गया। वन विभाग ने कालाकांकर में गंगा तट पर योग दिवस का आयोजन किया। रेंजर आशीष सिंह की अगुवाई में वन कर्मियों ने योग साधना किया। वन क्षेत्राधिकारी आशीष सिंह ने योग के विषय में मौके पर मौजूद लोगों को जागरूक किया और कहा कि हमारे देश की यह विद्या आज पूरा ब्रह्मांड अपना रहा है जरूरत है देश के युवाओं को जागरूक करना और योग विद्या के प्रति उनमें जागरूकता लाना है।
केंद्र की मोदी सरकार के प्रयासों से भारत की गूढ़ प्रणाली योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया गया और 21 जून को योग दिवस की घोषणा की गया। आज योग दिवस को प्रायः सभी देशों में मान्यता दी गई और योग से होने वाले फायदे को दुनिया ने माना भी कि योग की सहायता से हम दैनिक जीवन को किस तरह स्वस्थ होता है। यही नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों के साथ गांवों में भी योग दिवस मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार अब गांवों में भी योग के प्रति लोगों में निष्ठा बढ़ी है