ब्रेकिंग
अधिवक्ता परिषद अवध के पदाधिकारी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में की निंदा दिव्यांगजन क्षेत्र के विकास हेतु सक्षम के माध्यम से निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका- कुलदीप आसपुर देवसरा पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार स्टाम्प में बड़े बकायेदारों से सख्ती के साथ वसूली करायी जाये- डीएम ब्लाक प्रमुख कुंडा ने तीन ग्राम पंचायतो मे लाखो रु की विकास योजना की रखी नीव यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें मेगा कैम्प में पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लम्बित प्रकरण पर नाराज हुये डी... हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हत्यारे  अपर जिला जज ने किया जिला नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की देखभाल को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्... राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के कोच नियुक्त किए गए अंकित तिवारी
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर के विचार, उनके आदर्श और उनका व्यक्तित्व हम सबके लिए एक प्रेरणास्त्रोत- डीएम।

विधायक, डीएम व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अम्बेडकर चौराहा पर स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित

जनपद में हर्षोल्लास व धूम-धाम से मनायी गयी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

प्रतापगढ़। जनपद में आज भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134वी जयंती को हर्षोल्लास व धूम-धाम से बनाया गया। जनपद के अम्बेडकर चौराहा पर स्थापित बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान अम्बेडकर चौराहा पर विधायक, डीएम द्वारा सफाई कर्मचारियों का माल्यार्पण किया गया एवं उन्हें अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) आदित्य प्रजापति, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट दलजीत, उप जिलाधिकारी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों ने भी डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के योगदान को याद किया गया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने अम्बेडकर चौराहे पर डा0 अम्बेडकर सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। डीएम ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर लोगों को बधाई दी और बताया कि अम्बेडकर न केवल संविधान के निर्माता थे बल्कि एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षाविद्, कानूनविद, लेखक और दूरदर्शी राजनीतिज्ञ भी थे। बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर के विचार, उनके आदर्श और उनका व्यक्तित्व हम सबके लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा की बाबा साहब का पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को जानने के लिए उनके विचारों को पढ़ने की जरूरत है। उन्होने बताया कि डा0 भीमराव अंबेडकर ने भारतीय रिजर्व बैंक को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कार्मिकों के मजदूरी के 12 घंटे को घटाकर 8 घंटे करने में बाबा साहेब का सबसे बड़ा योगदान था। बाबा साहेब ने भूमि सुधार की सबसे पहले वकालत की थी कि जब तक भूमि सुधार नही होगा गरीबों और वंचितों को उनकी भूमि का अंश प्राप्त नही होगा तब तक देश अर्थव्यवस्था में आगे नही बढ़ेगा। उन्होने कहा कि मेहनत, कर्तव्य निष्ठा, लगन के दम पर न केवल आप आगे बढ़ सकते है बल्कि जिनके लिये आप संघर्ष करते है उनको भी आगे बढ़ा सकते है। संविधान को बनाने का श्रेय बाबा साहेब को जाता है और जिस निष्ठा, लगन और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ बाबा साहब ने इस कार्य को अंजाम दिया उसका नतीजा यह है कि हमारा देश उसी संविधान के आधार पर आज भी हमारी सारी व्यवस्था सुदृढ़ है, हमारी एकता और अखण्डता अक्षुण्ण है, हमारे यहां लोकतांत्रिक शासन प्रणाली है, हमारे नागरिकों को मौलिक अधिकार प्राप्त है, प्रतिष्ठा एवं अवसर की समानता प्राप्त है, विभिन्न प्रकार के नागरिकों को स्वतंत्रतायें प्राप्त है और कोई भी बाहरी देश हमारे आन्तरिक मामलों में दखल नही दे सकता है और यह सब संविधान का कमाल है। इस दौरान अम्बेडकर चौराहा पर लगे स्टाल का डीएम ने फीता काटकर उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर डा0 अम्बेडकर सेवा समिति की अध्यक्ष सुशीला कश्यप, केजीएमयू लखनऊ के डा0 सुरेश कुमार व अन्य समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसी प्रकार डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर समस्त विकास खण्डों, तहसीलों, नगर पंचायतों के कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों तथा जनपद के विभिन्न स्थलों जहां पर डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित है वहां पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं अम्बेडकर जयन्ती धूम-धाम से मनाया गया। ज्ञातव्य है कि डा0 अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शासन द्वारा जनपद में 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, यात्रायें निकाली जायेंगी, वाद-विवाद/सेमिनार, खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। ग्राम पंचायतों में अलग-अलग तिथियों में संविधान स्वाभिमान यात्रा निकाली जायेगी।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button