चार सूत्रीय मांगो को लेकर पंचायत सहायकों ने भरी हुंकार

(प्रतापगढ़ कुंडा.) ग्राम सभा मे ग्राम सचिवालय संचालन मे सचिव की की कमी को देखते हुए सरकार द्वारा पूरे प्रदेश मे 56642 पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई है।जिसके लिए उन्हें प्रतिमाह 6000 रु का मानदेय दिया जाता है।
बाबागंज विकासखंड की पंचायत सहायक यूनियन के सदस्यों राजा राम सरोज एवं एवं मनोज कुमार मौर्य द्वारा नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण को सम्बोधित ज्ञापन मांग की गई है कि पंचायत सहायकों का मानदेय 6000 से बढ़कर 29910 रु किया जाय। नियुक्ति को अनुबंध प्रणाली से हटाकर सेवा नियमावली बनाई जाए। महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू हो नगर पंचायत में शामिल ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों को अन्य विभागों में समायोजित किया जाए।पंचायत सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी के समान कार्य कर रहे हैं इसलिए ग्राम पंचायत अधिकारी नियुक्ति में 50% का आरक्षण दिया जाए।