आरएसएस के आवाहन पर महाकुम्भ स्नानार्थियों को भोजन प्रसादी का कराया गया वितरण

आरएसएस के आवाहन पर महाकुम्भ स्नानार्थियों को भोजन प्रसादी का कराया गया वितरण
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वाहन पर मौनी अमावस्या के पुनीत अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर महाकुम्भ स्नानार्थियों को भोजन प्रसादी का वितरण अनवरत जारी है।
महाकुंभ से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बने विभिन्न स्थाई- अस्थाई आश्रय गृह /रैन बसेरे में रुके श्रद्धालुओं को स्वयंसेवकों एवं समाज के श्रेष्ठजनों द्वारा भोजन प्रसाद का वितरण जगह जगह पर किया गया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह हेमन्त कुमार ने विभिन्न आश्रय स्थलों का भ्रमण करके स्नानार्थियों का व्यक्तिगत हालचाल पूछते हुए भोजन प्रसाद हेतु समाज के बंधुओ के सहयोग भोजन वितरण व्यवस्था बनाया गया। उक्त कार्य में प्रमुख रूप से अंकुर,राजेश,विभाग कार्यवाह हरीश,डॉक्टर जेपी वर्मा, तीर्थराज, जीतलाल,श्याम, विशाल विक्रम,समाज सेवी रोशन लाल उमरवैश्य, सेवा भारती विभागध्यक्ष विनोद सिंह,अंशुल,उमा देवी,विवेकनंद कृष्णकांत,शिवेश शुक्ल,सुमित, विक्की, शारदा, विजय कौशल, दीपक देव ,प्रिंस, कार्तिकेय दूबे एवं आर्य समाज के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगें रहे।