ब्रेकिंग
बाघराय पुलिस ने कन्हैया नगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी को किया गिरफ्तार प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू, अपराधियों की डिजिटल हाजिरी अनिवार्य--- एसपी प्रतापगढ़ पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से 90 मोबाइल बरामद किए,पुलिस कार्यालय में एसपी ने किया सुपुर्द उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। बीआरसी बाबागंज में संपन्न हुई राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता पाराशर जी की भागवत कथा के समापन दिवस में पहुंचे राजा भैया के बड़े सुपुत्र बड़े राजा कुंवर शिवराज प्र... विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रमेश पाठक जी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। पात्र व्यक्तियों पर ही निगाह डालते हैं प्रभु दिलेरगंज की भागवत कथा में बोले पाराशर जी महराज
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

शिक्षा, संस्कार और संस्कृति भारतीय सभ्यता के गौरव : उमेश द्विवेदी – मानिकपुर के आरएमटी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेधावियों को किया गया सम्मानित

(प्रतापगढ़ कुंडा।) शिक्षा, संस्कार और संस्कृति भारतीय सभ्यता के गौरव हैं। ऐसे में शिक्षक किताबी ज्ञान के साथ साथ बच्चों को संस्कारवान बनाये। ताकि बड़े होकर वे देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। अच्छे संस्कारों के कारण संसार की आधी दुनिया में भारत की गूंज है। उक्त बातें मानिकपुर स्थित आरएमटी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कही।

उन्होंने कहा कि आज भारत में डिजिटल क्रांति का बोलबाला है,जिसके चलते हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि आज बच्चों में मोबाइल यूज करने की आदत बढ़ती जा रही है,जिसके चलते बच्चों में कुछ गलत परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं,जोकि हम सबके लिए चिंता का कारण है। बच्चों को गुरुओं के प्रति आदर भाव रखना जरूरी है। उन्होंने कल्चर कॉम्पीटीशन में प्रथम स्थान पाने वाले शिवाजी हाउस, द्वितीय कलाम हाउस, तृतीय अम्बेडर, हालिंग स्पीकिंग में अम्बेडकर हाऊस तथा क्लीज काम्पीटीशन में कलाम हाउस, बेस्ट स्टूडेन्ड ऑफ इयर में सौम्या मोशी, नीट एण्ड क्लीन यूनीफार्म में कार्तिक, प्रिया, रिया, वंशिका, रूक्षा रुद्राक्ष, अविरल, इनायत, रैना, शिक्षा, सौन्या, वंगिका, आर्यन, अनवी, मोस्ट कॉनसिस्ट टीचर के लिए हिना जीगान, साइन्स प्रोजेक्ट में अंशिका गुप्ता प्रथम, प्रिया विश्वकमी द्वितीय तथा सिद्धान्त पाण्डे, हिन्दी हैण्ड राइटिंग में अंगिका गुप्ता, श्रद्धा निर्मल, अंग्रेजी हेण्ड राइटिंग में सौम्या, रिया राव समेत स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि इंस्पेक्टर दीप नारायण, चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अनिल मौर्या, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरडी मौर्या, एनपीआरसी अशोक मौर्या, पूर्व शिक्षक श्याम लाल वर्मा, राम आसरे पांडेय, दीन बंधु मिश्रा व राम जी मिश्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। स्कूल के प्रबंधक रवींद्र तिवारी ने मुख्य अतिथि समेत अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा पूरे साल किए जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से विद्यार्थियों को बेहतरीन और गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है। इस मौके पर आशीष पाण्डे, शुभम् मिश्र, शुभम गुप्ता, मिन्टू, मिथलेश, सुजीत, हिना, भजरा, करुणा, साक्षी, मालती, राधिका, सारिका, नौशीन, रवि आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button