तहसील परिसर की पानी की टंकी पर चढ़ी महिला,किया हाइवोल्टेज ड्रामा
तहसील परिसर पुवायां में शिकायत का समाधान न होने से नाराज़ महिला को उतारने में छूट गया पसीना
शाहजहांपुर के पुवायां में जमीनी विवाद को लेकर सुनवाई न होने पर एक महिला तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई। महिला के पानी की टंकी के ऊपर चढ़ने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को समझने के बाद नीचे उतारा गया।
परिवार से चल रहा था जमीनी विवाद
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सबलापुर निवासी पीड़ित महिला मंजू देवी का काफी समय से परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पीडित महिला मंजू देवी तहसील एव समाधान दिवस एवं अधिकारियों के काफी समय से चक्कर काट रही थी। लेकिन मंजू देवी का कोई समाधान नहीं निकाला। जिसके चलते मंजू देवी आज शनिवार को आयोजित हो रहे समाधान दिवस में पहुंची और तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई।
आश्वासन देकर नीचे उतर गया
मंजू देवी ने बताया कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह टंकी से कूद कर अपनी जान दे देंगी। समाधान दिवस में बैठे अधिकारियों को जब महिला के टंकी के ऊपर चढे होने की सूचना मिली तो पुलिस प्रशासन और अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतर गया।