कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन करके जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि महाकुंभ भगदड़ में मृतक परिजनों को एक करोड़ रुपए व गंभीर घायलों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं परिवार के

कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन करके जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 4 फरवरी।
ज्ञापन में मांग की गई कि महाकुंभ भगदड़ में मृतक परिजनों को एक करोड़ रुपए व गंभीर घायलों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया l जिला प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई l
ज्ञातव्य हो कि महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की जानें गई और हजारों की तादाद में श्रद्धालु जन घायल हुए सरकार को चाहिए कि मृतक और घायल की सूची जारी करें । घायलों का उपचार सही तरीके से कराकर उनकी भी सूची जारी करें।
नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि वहां का प्रशासन वीआईपी को स्नान कराने में ही अपनी वाहवाही लूटता रहा है।
कहा कि अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी, प्रशांत सिंह, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, गौरा ब्लाक अध्यक्ष चरण सिंह यादव, चंद्रनाथ शुक्ला, इंद्रानंद तिवारी, सुरेश कुमार मिश्रा, श्याम शंकर तिवारी, सुरेश मिश्रा, मो.इदरीश, अरबाज आलम, कृष्ण कुमार शुक्ला, संदीप कुमार, राधेश्याम दुबे, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद वसीम, मीरा देवी, राम मनोहर, रियाज सुल्तान, रवि प्रताप सिंह, अभय त्रिपाठी सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।