कांग्रेस ने शुरू करेगी “वोट चोर-गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूरे जनपद में हमारे कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचेंगे और बताएंगे कि सरकार ने कैसे धोखाधड़ी करके सत्ता पर कब्जा कर लिया है।

कांग्रेस ने शुरू करेगी “वोट चोर-गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 18 सितम्बर।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूरे जनपद में हमारे कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचेंगे और बताएंगे कि सरकार ने कैसे धोखाधड़ी करके सत्ता पर कब्जा कर लिया है।
जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ द्वारा आज दिनांक 18 सितंबर 2025 (बुधवार) को कांग्रेस कार्यालय, इन्दिरा भवन,प्रतापगढ़ में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि बीते माह नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के प्रमुख नेता श्री राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर साक्ष्यों के साथ पूरे देश के सामने प्रभावी तरीके से अपनी बात रखी
पूरे देश के सर्व समाज को लोकतांत्रिक दृष्टि से सोचने पर मजबूर होना पड़ा है कि किस तरीके से लोकतंत्र को हाईजैक करने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व के निर्देशानुसार देशव्यापी अभियान के तहत पूरे जनपद में “वोट चोर-गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान आज से शुरू कर दिया गया है।
इस अभियान के तहत जनपद प्रतापगढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अभियान के संदर्भ में आम-जनमानस में जागरूकता का संचार करने के साथ ही साथ महामहिम राष्ट्रपति महोदया को प्रेषित किये जाने वाले मांग पत्र पर हस्ताक्षर करायेंगे।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी मंडलों, ब्लॉकों,नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में एक साथ सघन “वोट चोर-गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने इस विषय पर बोलते हुए बताया कि वोट चोरी एक पैटर्न है जिसकी जड़ें बहुत गहरी हैं और हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है की जनपद प्रतापगढ़ में भी वोट चोरी की एक प्रयोगशाला है।
उन्होंने कहा कि हम वैज्ञानिक तरीके से इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुँचने के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि पूरे उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव नतीजों में सत्ता पक्ष को गठबंधन दलों ने लगभग धराशायी कर दिया था, परन्तु फिर भी हम सरकार नहीं बना पाए।
वोट चोर-गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के तहत मांग पत्र में मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट सार्वजानिक करने, जोड़े व काटे गए मतदाताओं की सूचियों को फोटो सहित सार्वजनिक करने, सुलभ शिकायत निवारण प्रणाली लागू करने तथा व्यवस्थित रूप से वोटरों के दमन में शामिल अधिकारिओं और एजेंटों पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने आदि को लेकर मुद्दे शामिल किये गए हैं।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी डॉ.प्रशान्त देव शुक्ल, जिला प्रवक्ता मासूम हैदर, जिला प्रवक्ता महेंद्र शुक्ल, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, ब्लॉक अध्यक्ष सदर मो.वसीम आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।