फर्जी तरीके से जमीन लिखवाने का आरोप पुलिस पर लगाया धमकाने का आरोप
कुंडा में हो गया एक और फर्जीवाड़ा कूट रचित दस्तावेजों की मदद से हो गया खेल

फर्जी तरीके से जमीन लिखवाने का आरोप पुलिस पर लगाया धमकाने का आरोप
कुंडा में हो गया एक और फर्जीवाड़ा कूट रचित दस्तावेजों की मदद से हो गया खेल
रिपोर्ट……. विनोद मिश्रा कुंडा प्रतापगढ़।
कुंडा प्रतापगढ़। एक बार फिर एक फर्जी बैनामा कराए जाने की खबर प्रकाश में आई है। उगापुर के रहने वाले प्रवीण यादव का आरोप है कि उसके बहन की ढाई बीघे जमीन फर्जी दस्तावेजों की मदद से लिखवा ली गया, पीड़ित अधिकारियों की चौखट का चक्कर काटते रह गया और राजस्व विभाग ने मोटी रकम लेकर उसका दाखिल खारिज भी करवा दिया।
पूरा मामला। पीड़ित ने मनगढ़ चौकी के दारोगा राजेश भदौरिया और मृत्युंजय पांडे पर भी धमकाने और जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देकर जबरन सुलहनामा करवाने का आरोप भी लगाया है। अब पुलिस पर इस तरह के सवाल उठेंगे तो कही न कहीं व्यवस्था सवालों के घेरे में आती है।
बाइट — पीड़ित प्रवीण यादव।
प्रवीण ने आरोप लगाया कि मनगढ़ धाम में रहने वाले हरियाणा करनाल निवासी अंशुल गुप्ता पर पूरे मामले में प्रमुख भूमिका का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में जब अंशुल गुप्ता को उन पर लगे आरोपों की सच्चाई जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। प्रवीण यादव का यह भी कहना है कि अंशुल गुप्ता के रचे कुचक्र में फंसकर उनकी बहन का घर बर्बाद हो गया। धोखा देकर जमीन लिखाने के अवसाद में उनकी बहन सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई और दौराने इलाज उनकी मौत हो गई। प्रवीण के आरोप निश्चित ही सनसनी खेज और जांच करने योग्य है अगर इस तरह से हुआ है तो निश्चित ही मामला गड़बड़ है।




