उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
गैर जनपदीय दुष्कर्म का एक वांछित आरोपी हुआ गिरफ्तार
थाना लीलापुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के हंडौर तिराहा के पास से एक आरोपी को किया गिरफ्तार
लीलापुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के हंडौर तिराहा के पास से एक आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़,27 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार द्वारा वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अरुण सिंह के नेतृत्व में उ०नि०अमरेश यादव मय हमराह, हे0का0 अजय प्रजापति द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 137(2), 87(2), 352, 64 बीएनएस व 5जे (ii) /6 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र आनन्द कुमार निवासी खरवहिया नं0 02 खीरी सेमरा जनपद खीरी को थानाक्षेत्र लीलापुर के हंडौर तिराहा के पास से किया गिरफ्तार। मुकदमे उपरोक्त में धारा 64 बीएनएस व 5जे(II)/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।