नकली सोने का लालच देकर ठगी करने अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कई जिलों में फलाया था जाल
पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट, नकद सहित लाखों के जेवरात किया बरामद

‘नकली सोने’ का लालच देकर ठगी करने अंतर्जनपदी शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कई जिलों में फलाया था जाल
पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट और जेवरात किया बरामद
प्रतापगढ़। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में आसपुर देवसरा पुलिस ने टप्पेबाजी और धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुगराबादशाहपुर (जौनपुर) निवासी राजन मिश्रा (38) को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में आभूषण, नकदी और फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल बरामद की है।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया।
नकली बिस्किट दिखाकर करते थे टप्पेबाजी
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में खुलासा हुआ कि यह गिरोह महिलाओं को झांसे में लेकर पीली धातु का टुकड़ा ‘सोने का बिस्किट’ बताकर दे देता था और बदले में उनके असली जेवरात लेकर चंपत हो जाता था। 13 जनवरी को अमरगढ़ में एक महिला के साथ हुई ठगी के बाद पुलिस इनकी तलाश में थी।
गिरफ्तार आरोपी राजन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों (निवासी मछली शहर) के साथ मिलकर फूलपुर, सहसो, मछली शहर और प्रतापगढ़ में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पकड़े जाने के वक्त आरोपी लूटे गए माल के बंटवारे के लिए जौनपुर के राजा बाजार जा रहा था। तभी अपने पकड़ लिया।




