कार-बुलेट की टक्कर में दो युवक जख्मी लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया सीएससी

(प्रतापगढ़। कुंडा) बुलेट से जा रहे दो युवक की कार से भिड़ंत हो गई, इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलाक बलऊ ककरहिया निवासी राम सेवक का 45 वर्षीय बेटा रवि शंकर बुलेट बाइक से शनिवार शाम कुंडा की ओर जा रहा था। उसके साथ उसका साथी राधा कृष्ण का 26 वर्षीय बेटा अनुराग तिवारी निवासी पाठक का पुरवा नवाबगंज प्रयागराज भी था। जैसे ही वह लोग कुंडा के मझिलगांव के सामने प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर पहुंचे, अचानक कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। इमरजेंसी में रहे डॉ. आरके त्रिपाठी ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर होने के कारण प्रयागराज रेफर किया गया है।