ब्रेकिंग
डीएम व एसपी ने जनपदवासियों को होली की शुभकामना एवं बधाई दी 'एक देश एक मतदाता सूची' का विधान हो- डॉ.नीरज त्रिपाठी युवक को घर से बुलाकर पीटा, मौत -आरोपित के घर पर शव दफनाने को लेकर अडे परिजन, आक्रोशित स्वजनों को स... प्रतापगढ़ में पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या,हड़कम्प बकरी चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त नवाबगंज पुलिस की गिरफ्त में चोरी की 4 बकरियाँ बरामद महिला दिवस के उपलक्ष में "ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ विमेन एडवोकेट्स" हुआ आयोजन अयोध्या में रिसेप्शन से पहले दूल्हा-दुल्हन की मौत, कमरे में दोनों के शव मिले कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने सांसद डॉ एस पी सिंह प... प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रमों में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने मेधावियों की किया हौंसला आफजा... राष्ट्रीय लोक अदालत में 150943 वादों का किया गया निस्तारण।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

‘‘सुरक्षित इण्टरनेट दिवस’’ पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पुलिस अधिकारी बनकर फोन पर कानूनी कार्यवाही का डर दिखाकर पैसों कि करे मांग तो न करे विश्वास --डीएम ।।

‘‘सुरक्षित इण्टरनेट दिवस’’ पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। जनपद के NIC सभागार में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ (सेफर इण्टरनेट डे) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अधिकारियों/कर्मचारियों व जनसामान्य द्वारा आनलाइन तथा मुख्यालय के बाहर के अधिकारियों द्वारा आनलाइन प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों व लोगों से इंटरनेट का सावधानीपूर्वक उपयोग करने का आग्रह किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि किसी अनजान काल पर विश्वास कर आपकी व्यक्तिगत बैकिंग जानकारी शेयर नहीं करना है, परिचित जैसी आवाज लगने पर भी अन्य स्रोतो से उसे वेरिफाई कर लें। व्हाट्सएप, फेसबुक या किसी अन्य ऐप/वेबसाइट पर किसी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें। फोन पर कोई पुलिस अधिकारी बन कर किसी कानूनी कार्यवाही का डर दिखाकर पैसों कि मांग करता है तो उसपर विश्वास न करें। सोशल मीडिया पर किसी अनजान से दोस्ती न करें। अनावश्यक एप्लीकेशन डाउनलोड करने से बचें। फ्री की अनावश्यक किसी वेबसाइट पर सर्चिंग न करें, क्योंकि एप्लीकेशन डाउनलोड करने के उपरान्त हम गैलेरी, कॉन्टैक्ट, विडियो आदि का एक्सेस देते है इससे हमारी प्राइवेसी भंग होती है। अपने बैंक खाते में अपने रजिस्टर्ड नम्बर का एसएमएस अलर्ट एक्टिव रखें। फोन नम्बर यदि बदल दिया है या खो गया है और उसी नम्बर का दूसरा सिम नही जारी करवाये है तो बैंक में नया नम्बर अपडेट करायें। इंटरनेट का उपयोग करते समय यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि साइटें प्रामाणिक हैं। उन्होंने सलाह दी कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी को फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अनावश्यक रूप से साझा करने से बचना चाहिए। फर्जी साइटों से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त लिंक को खोलने से पहले उसकी जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए सामूहिक प्रयास और जागरूकता अति आवश्यक है। कार्यक्रम में कई अधिकारियों ने इंटरनेट सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए। इस आयोजन का उद्देश्य इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में जागरूकता फैलाना और एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण की स्थापना में सहयोग करना था।

इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार व एनआईसी के अन्य कर्मचारियों ने पीपीटी के माध्यम से उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों व जनसामान्य को फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड, फेसबुक/सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती, फर्जी लोन एप, टेलीग्राम चैनल/वर्क फ्रॉम होम फ्राड, गुगल पर पड़े फर्जी हेल्पलाइन नम्बर, गुगल आदि सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट, न्यूड वीडियो कॉल फ्राड, फर्जी फोन कॉल फ्राड, आनलाइन खरीददारी, आनलाइन विक्री, स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन से फ्राड, क्रेडिट कार्ड फ्राड, एसएमएस फारवर्डर/एपीके फाइल से फ्राड, कार्ड स्कीमिंड डिवाइस/कार्ड बदलना, चार्जिंग केबल/वाईफाई से डाटा चोरी, फर्जी फेसबुक/सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर, जीवन साथी/डेटिंग ऐप से फ्राड, शहरों/गावों में घूमकर धोखाधड़ी, फेक नोटिस/दस्तावेज से सावधानी, साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट, क्या करें क्या न करें आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button