ब्रेकिंग
प्रतापगढ़: कार दिलाने के नाम पर 61 हजार की ठगी, शोरूम संचालक भाजपा नेता पर FIR दर्ज प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी उपलब्धि: साइबर ठगी के ₹2 लाख पीड़ित को वापस दिलाए भरतगढ़ ग्रामसभा में कोटेदार की मनमानी से फूटा जनाक्रोश, फिंगरप्रिंट के बाद भी गरीबों को नहीं मिला रा... यूजीसी समता विनियम 2026 पर बवाल: समानता का कानून या अकादमिक आज़ादी पर संकट? जिला बार में हुआ मुंसिफ सदर का विदाई सम्मान समारोह न्याय,नैतिकता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना भी अधिवक्ता का दायित्व - ज्ञानेन्द्र सिंह बाबागंज में चल रहे आजाद क्रिकेट कप पर भुलसा का जोरदार कब्जा, फाइनल में 46 रन की शानदार जीत यू.जी.सी. विधेयक के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग संग्रामगढ़ पुलिस की अनूठी पहल 77वें गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को दिया उपहार UGC एक्ट के लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

हिंदू महासम्मेलन में सनातन रक्षा एवं भेदभाव मिटाने का संकल्प।

देल्हूपुर बाजार के पास ग्राम मल्हूपुर स्थित आर एल मेमोरियल स्कूल में सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित हिंदू महासम्मेलन में जुटे सनातन धर्म के अनुयाई।

हिंदू महासम्मेलन में सनातन रक्षा एवं भेदभाव मिटाने का संकल्प।

डा० शक्ति कुमार पांडेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 29 दिसम्बर।

देल्हूपुर बाजार के पास ग्राम मल्हूपुर स्थित आर एल मेमोरियल स्कूल में सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित हिंदू महासम्मेलन में जुटे सनातन धर्म के अनुयाई।

सभी ने सनातन धर्म की रक्षा और आपसी भेदभाव मिटाने का संकल्प लिया।

सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि योगी देवरहा जंगल बाबा एवं विशिष्ट अतिथि मूलचंद के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी देवरहा जंगल बाबा ने कहा कि सनातनियों को ऊंच नीच की खाई को पाटते हुए खुद को सनातनी कहने में गर्व प्रतीत करना चाहिए।

उन्होंने हर सनातनी को तिलक एवं शिखा का वैज्ञानिक महत्व भी बतलाया।

उन्होंने यह भी कहा कि सृष्टि में सबसे प्राचीन और गौरवशाली धर्म तो सिर्फ एक ही है और वो है सनातन। इसलिए हर सनातनी को अपनी संस्कृति और धर्म पर गर्व होना चाहिए ।

कार्यक्रम में मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए बहन रीता ने सनातन में नारी के वैभव, सम्मान और नेतृत्व के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने आयुर्वेद के विषय में भी लोगों को जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कुंडा से आए प्रकाश सिंह ने सनातन के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि जो अपने इतिहास को भूल जाते हैं या उससे प्रेरणा नहीं लेते वो एक दिन पूर्ण रूप से समाप्त हो जाते हैं।

उन्होंने पश्चिम की अनेकों संस्कृतियां गिनवाई जो कुछ समय में ही समाप्त हो गई। उन्होंने कहा कि कुछ बात तो अवश्य है जो आदिकाल से लेकर आज तक सनातन संस्कृति का ध्वज संसार में लहर रहा है। उन्होंने सभी से आपसी भेदभाव समाप्त करने और समरसता बढ़ाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए खंड कार्यवाह श्री हरीश जी ने कहा कि आज सनातन संक्रमण काल से गुजर रहा है। इसलिए ऐसे हिंदू सम्मेलनों की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि बदलती वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए हर सनातनी को एकजुट और जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने सनातनी दैनिक चर्या के विषय में आम जन मानस को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक श्री विश्वनाथ प्रजापति ने की और संचालन जांबाज हिन्दुस्तानी के उपाध्यक्ष आलोक तिवारी ने किया।

कार्यक्रम का संयोजन का श्री शारदा प्रसाद ने एवं व्यवस्था का संचालन आर एल मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक श्री प्रदीप मिश्र ने किया।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को श्री प्रदीप मिश्र द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का समापन सज्जन म्यूजिकल जागरण ग्रुप द्वारा भारत माता की आरती से किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में जुटे सनातनी अपने स्थानों पर खड़े होकर सहभागी बने।

आयोजन में मुख्य रूप से राम लखन सिंह , मिलन सेठ, विजय कौशल, पूर्व प्रधान अनुराग मिश्र, रमेश मिश्र, विनोद मिश्र, डॉक्टर राकैश सिंह, अद्वैत दशरथ तिवारी पत्रकार, विजय सिंह टोनी पत्रकार, अजीत उपाध्याय, अनूप तिवारी, इंदुभाल त्रिपाठी, धीरेंद्र श्रीवास्तव, मनोज सिंह, राम बरन सिंह, अमरीश सिंह , धीरेंद्र गुप्ता, राम आसरे मौर्य, बबलू मिश्र, अतुल सिंह, रोशन सिंह, आदर्श सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button