बाबागंज में चल रहे आजाद क्रिकेट कप पर भुलसा का जोरदार कब्जा, फाइनल में 46 रन की शानदार जीत
बाबागंज विनोद सरोज ने विजेता व उपविजेता टीमों को किया पुरस्कार देते हुए किया सम्मानित

ग्लोबल भारत न्यूज से अभिषेक पाण्डेय
बाबागंज ब्लॉक के आज़ाद नगर में 24 जनवरी से आयोजित आज़ाद क्रिकेट कप टूर्नामेंट का समापन बुधवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। खचाखच भरे मैदान और दर्शकों के उत्साह के बीच खेला गया यह फाइनल मुकाबला भारत फर्नीचर भुलसा (लालगोपालगंज) और मां भवानी द्वार मिश्रा दयालपुर टीम के बीच हुआ, जिसमें भुलसा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत फर्नीचर भुलसा की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेल की शुरुआत की। बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए और निर्धारित 10 ओवर में महज दो विकेट के नुकसान पर 147 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भुलसा की टीम की बल्लेबाजी में संतुलन और आक्रामकता दोनों साफ नजर आई, जिससे दयालपुर के गेंदबाज दबाव में आ गए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां भवानी द्वार मिश्रा दयालपुर टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट गिर गए, जिससे उसका मनोबल टूटता नजर आया। हालांकि इसके बाद रिंकू बनारस समेत कुछ बल्लेबाजों ने पारी को संभालने का प्रयास किया और टीम का स्कोर 60 रन के पार पहुंचाया, लेकिन लगातार गिरते विकेटों के कारण दयालपुर की टीम बड़े लक्ष्य के सामने टिक नहीं सकी। पूरी टीम 101 रन पर ऑल आउट हो गई और भुलसा की टीम ने फाइनल मुकाबला 46 रन से जीत लिया।
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बाबागंज विधायक विनोद सरोज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने विजेता भारत फर्नीचर भुलसा टीम को ट्रॉफी के साथ ₹80,000 की नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया, जबकि उपविजेता मां भवानी द्वार मिश्रा दयालपुर टीम को ₹50,000 की नकद धनराशि प्रदान की गई। अपने संबोधन में विधायक विनोद सरोज ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है और युवा खेल के माध्यम से अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच सीखते हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, ब्लॉक प्रमुख पति रामजस सरोज, लक्ष्मीकांत मिश्र ‘डब्लू’, अरविंद यादव, विनोद सरोज ‘गुरुजी’, शिक्षक अरविंद सरोज, कल्लन यादव, डॉ. फरीद खान, अखिलेश मिश्रा, पंकज यादव, रवि सरोज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की।
मैच के संचालन में भी पूरी व्यवस्था सराहनीय रही। अंपायरिंग की जिम्मेदारी अजय यादव और संतोष पांडेय ने निष्पक्षता के साथ निभाई। हिंदी कमेंट्री अखिलेश मिश्रा और आरजे संजय ने की, जबकि अंग्रेजी कमेंट्री अश्विना सरोज ने कर दर्शकों में रोमांच बनाए रखा। स्कोरिंग की भूमिका विनोद कुमार ने बखूबी निभाई। आज़ाद क्रिकेट कप टूर्नामेंट के सफल आयोजन ने क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूती देने का काम किया और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया।



