ब्रेकिंग
सोनिया व राहुल के खिलाफ ईडी का आरोप पत्र झूठ व बकवास का पुलिन्दा- प्रमोद तिवारी डीएम की सख्ती का दिखा असर, 626 हैण्डपम्प हुये रिबोर व 1077 हैण्डपम्प की हुई मरम्मत श्रीमती सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी कार्रवाई और आरोप पत्र के विरोध में क... बरई ग्राम पंचायत को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार विकास को लगेगा पंख डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन। स्कूल जाते वक्त बस-कार भिड़ंत में तीन महिला शिक्षिकाओं समेत चालक की मौत सपा नेता इंद्रजीत सरोज के बिगड़े बोल मंदिरों और गोस्वामी तुलसी पर बेतुका बयान राजा भइया की अगुवाई मे बाबा साहेब के मूर्ति स्थलों का सौंदर्यीकरण - गोपाल भैया ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटाकर बनाया गया रास्ता भाजपा कार्यकर्ताओ ने मनाया डा.भीमराव आंबेडकर जयंती
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

अनाथ निराश्रित बच्चों की मदद करना पुण्य कार्य- सुमित पवार एडीजे।।

बालगृह शिशु में भेंट किया गया ठंड के वस्त्र,खेलकूद व पठन- पाठन के विविध सामग्री

बालगृह शिशु में भेंट किया गया ठंड के वस्त्र,खेलकूद व पठन- पाठन के विविध सामग्री

प्रतापगढ़। जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज सुमित पवार ने सोमवार को बाबा राम उदित सेवा संस्थान द्वारा शुकुलपुर में संचालित बाल गृह शिशु का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान शिशु गृह में रखें गये बच्चों को देखा और उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त किया।इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज सुमित पवार ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि बालगृह शिशु में रखें गये बच्चों की साफ सफाई एवं उनके खाने पीने तथा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाय।इस दौरान मुमकिन है डेवलपमेंट फाउण्डेशन व सार्थक फाउण्डेशन भारत के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज सुमित पवार व शिक्षक हेमंत कुमार की मौजूदगी में सार्थक फाउण्डेशन के ट्रस्टी व भारतीय भाषा अभियान के जिला संयोजक महेश कुमार गुप्ता ने बालगृह शिशु आश्रम में रह रहें बच्चों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल,पैंट-शर्ट,जूता-मोजा, टोपी, इनर, जैकेट व विभिन्न वस्त्रों के साथ पठन-पाठन एवं खेल के विविध समाग्री तथा आलमारी भेंट किया। इस दौरान वहां पर शिक्षक हेमंत कुमार द्वारा बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते उन्हें खेल-खेल में पढाई के गुर सिखाया।

इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज सुमित पवार ने कहा कि अनाथ व निराश्रित बच्चों के लिए हर तरह का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों मे संस्कार शुरुआत से सिखाएं जाय तो उनके जीवन पर सकारात्मक असर पड़ते है। इस दौरान अधिवक्ता परिषद के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल ने कहा कि अनाथ बच्चों की सेवा बड़ा पुनीत कार्य है। इस मौके पर भारतीय भाषा अभियान के जिला संयोजक महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि निराश्रित व असहाय बच्चों जिनका कोई पालन हार नही है मानवीय संवेदना व सेवा भाव व निस्वार्थ भाव से हर सम्भव मदद का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर भारतीय भाषा अभियान के सहसंयोजक सतीश दूबे व परिषद के कोषाध्यक्ष भरत लाल,उपाध्यक्ष रवि सिंह, आश्रम के संचालक कमला कांत शुक्ल,रत्ना, स्मृति, केवला सहित आश्रम के अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button