झाँसी के एसएसपी ऑफिस में दरोगा और सिपाही भिड़े, हुई जमकर मारपीट
झाँसी के एसएसपी ऑफिस में दरोगा और सिपाही भिड़े, हुई जमकर मारपीट

झाँसी के एसएसपी ऑफिस दरोगा और सिपाही में हुई जमकर मारपीट
झाँसी के एसएसपी ऑफिस के बाहर दरोगा और सिपाही में जमकर लात घुसे चले साथ ही एक दूसरे में गाली गलौज भी चलती रही. मामला झांसी एसएसपी ऑफिस का है जहां पर एसपी ऑफिस में तैनात सिपाही अनुज कुमार और दरोगा संदीप यादव में किसी बात को लेकर ऑफिस में बहस हो गई वहाँ मौजूद लोगों ने एक दूसरे को झगड़ा करने से रोका तो दोनों लोग बाहर आ गए और एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे, बात इतनी बढ़ गई की दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे यह सब देख वहां भीड़ लग गयी. तभी ऑफिस से पुलिस कर्मी बाहर आए और एक दूसरे को छुड़ाने की कोशिश करने लगे लेकिन दोनों लोग आपस में मारपीट करते रहे किसी तरह दोनों लोगों को अलग किया गया।
दोनों लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आए, दरोगा का आरोप है कि सिपाही अनुज कुमार एक काम करने के लिए रुपयों की माँग करता है, पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है.
इस पूरे मामले में सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि पुलिस कार्यालय में सब इंस्पेक्टर और सिपाही में बाद विवाद की सूचना मिली थी जानकारी की गई तो पता चला कि एसआई संदीप यादव महोबा जीआरपी में तैनात है सिपाही अनुज कुमार रीडर कार्यालय में तैनात है यह दोनों पुलिस कॉलोनी में पड़ोसी हैं किसी बात को लेकर इनका विवाद हुआ है इस घटना का संज्ञान लेकर अनुशासन तोड़ने और जनता में पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए एसपी जीआरपी महोदय को एक रिपोर्ट प्रेषित की गई है और सिपाही के खिलाफ भी आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए है।
