विद्यालय में डाली जाती है संस्कार की नीव: दिलीप त्रिपाठी

(प्रतापगढ़। कुंडा।) कस्बा स्थित आमीर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार की शाम अभिभावक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिलीप कुमार त्रिपाठी, ग्राम प्रधान बरई भुट्टो हाफिज, पिंगरी बबलू यादव व साराय कीरत बच्चा यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति, सोशल मीडिया का दुष्परिणाम समेत अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि दिलीप त्रिपाठी ने अपने संबोधन में विद्यालय के विगत दो दशक के शैक्षणिक विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जिस तरह की शिक्षा दी जाती है। उससे बच्चे अपनी अलग पहचान बनाते हैं। यहीं उनमें संस्कार की नींव डाली जाती है। यहां से बच्चे जो लेकर निकलते हैं उससे उनके भविष्य के रास्ते भी तय होते हैं। इस मौके पर विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र में प्रत्येक वर्ग के सर्वश्रेष्ठ छात्रों व उनके अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक कबीर अहमद व शकील अहमद ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य प्रमिला त्रिपाठी ने किया। इस मौके सत्येंद्र विश्वकर्मा, सुनील दत्त, राजेश, अनिल, दिलीप कुमार समेत कई अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।