रामपुर खास में चतुर्दिक विकास में तेजी से दिलायेंगे आदर्श क्षेत्र का दर्जा- प्रमोद तिवारी
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास को विकास के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के जरिए इसको प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ आदर्श क्षेत्र बनाए जाने का संकल्प जताया है।
रामपुर खास में चतुर्दिक विकास में तेजी से दिलायेंगे आदर्श क्षेत्र का दर्जा- प्रमोद तिवारी
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लालगंज प्रतापगढ़, 1 जनवरी।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास को विकास के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के जरिए इसको प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ आदर्श क्षेत्र बनाए जाने का संकल्प जताया है।
उन्होने कहा कि वह स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से क्षेत्र मे पुरवो तथा मजरो मे विद्युतीकरण के साथ लोगों को घर घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराए जाने के लिए कृत संकल्पबद्ध हैं।
वही उन्होने लालगंज नगर पंचायत को नगरीय विकास के क्षेत्र में सुसज्जित किये जाने के लिए ढांचागत विकास पर जोर दिया है।
बुधवार को रामपुरखास के दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी लालगंज समेत विभिन्न स्थानो पर आयोजित कार्यक्रमों मे शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं से कैम्प कार्यालय पर मुलाकात कर उन्होनें संगठन की मजबूती के साथ विकास योजनाओं के संचालन में सहयोग मांगा।
वहीं लालगंज मे नगर पंचायत के सभासदों ने चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को नगर के विकास में कई नई परियोजनाओं की हालिया मंजूरी दिलाने के लिए माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे दर्शन पूजन किया। उन्होने नववर्ष पर यहां विशेष पूजन कार्यक्रम में देश के नवनिर्माण तथा क्षेत्र के विकास की मजबूती को लेकर बाबा से प्रार्थना किया।
रानीगंज कैथौला में भी व्यापारियों ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने रामपुर बावली, अमावां में भी लोगों से मुलाकात की।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, केडी मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आरपी वर्मा, संजय पाण्डेय, एबादुर्रहमान, दारा सिंह, आशीष जायसवाल, पन्ने लाल पाल, शेरू खां, संजय सिंह, कैलाश नाथ तिवारी, अतुल शुक्ला, अभिनव शुक्ला, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, छोटे लाल सरोज, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, दयाराम वर्मा, शैलेन्द्र सिंह बघेल, आदि रहे।