ब्रेकिंग
प्रतापगढ़: कार दिलाने के नाम पर 61 हजार की ठगी, शोरूम संचालक भाजपा नेता पर FIR दर्ज प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी उपलब्धि: साइबर ठगी के ₹2 लाख पीड़ित को वापस दिलाए भरतगढ़ ग्रामसभा में कोटेदार की मनमानी से फूटा जनाक्रोश, फिंगरप्रिंट के बाद भी गरीबों को नहीं मिला रा... यूजीसी समता विनियम 2026 पर बवाल: समानता का कानून या अकादमिक आज़ादी पर संकट? जिला बार में हुआ मुंसिफ सदर का विदाई सम्मान समारोह न्याय,नैतिकता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना भी अधिवक्ता का दायित्व - ज्ञानेन्द्र सिंह बाबागंज में चल रहे आजाद क्रिकेट कप पर भुलसा का जोरदार कब्जा, फाइनल में 46 रन की शानदार जीत यू.जी.सी. विधेयक के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग संग्रामगढ़ पुलिस की अनूठी पहल 77वें गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को दिया उपहार UGC एक्ट के लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला का कृषि भवन परिसर में हुआ शुभारम्भ

मोटे अनाज पोषक तत्वों से भरपूर एवं लोगों के स्वास्थ्य के लिये बहुत उपयोगी-जिलाधिकारी

मोटे अनाज पर आधारित गीतों/सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से की गयी मनमोहक प्रस्तुति,

मोटे अनाज पोषक तत्वों से भरपूर एवं लोगों के स्वास्थ्य के लिये बहुत उपयोगी- — डीएम ।

प्रतापगढ़। मिलेट्स के उपभोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के न्यूट्रीसीरियल घटक तथा उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला का कृषि भवन परिसर में शुभारम्भ किया गया। मिलेट्स महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या दिव्या मिश्रा, संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मण्डल संतोष कुमार राय, विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य सहित भाजपा के रमेश बहादुर सिंह व पवन वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान महोत्सव में पहुॅचे अतिथियों का उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा स्वागत करते हुये मिलेट्स के उत्पाद सप्रेम भेंट किया गया। मिलेट्स महोत्सव कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, ऑगनबाडी सहित अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानो सहित कुल 20 प्रदर्शनी स्टाल भी लगाये गये जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। मिलेट्स महोत्सव में लोकगायिका प्रतिमा यादव अम्बेडकरनगर व उनके साथी कलाकारों ने मोटे अनाज पर आधारित गीतों/सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति भी की गयी। उनके द्वारा अपने गीत के माध्यम से मिलेट्स के महत्व को बताया गया।

बाइट — प्रतापगढ़ डीएम शिव सहाय अवस्थी ।

मिलेट्स महोत्सव में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने मिलेट्स फसलों एवं उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु किसानो को प्रेरित किया। उन्होने मिलेट्स महोत्सव के आयोजन हेतु उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि मोटे अनाज धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे है और इन्हें बढ़ावा देने के लिये देश के प्रधानमंत्री मंत्री ने श्री अन्न योजना का चलन में लाया। श्री अन्न योजना के माध्यम से मोटे अनाज की पैदावार बढ़ेगी जिससे किसानों को लाभ प्राप्त होगा। मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिये बहुत ही फायदेमंद है, मोटे अनाज के उपयोग से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होने किसान भाईयों से कहा कि मिलेट्स फसलों का अपने खेतों में अधिक से अधिक उत्पाद करें और अपनी आय में वृद्धि करें। मिलेट्स फसलों के उत्पादन में खाद, सिंचाई आदि की ज्यादा आवश्यकता नही होती है। मिलेट्स फसलों में लागत कम और अधिक उत्पादन होता है। श्री अन्न योजना के अन्तर्गत मुख्य रूप से ज्वार, बाजरा, रागी, सांवा, कंगनी, कोदो, कुटकी, कुट्टू, रामदाना, चेना आदि को शामिल किया गया है ये अनाज पोषक तत्वों से भरपूर होते है। किसान भाई मिलेट्स के फसलों के उत्पादन के लिये नई-नई तकनीकों का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ कि आधी आबादी खेती और किसानी कार्यक्रमों में लगी हुई है। डीएम ने समस्त संबधित अधिकारियो को रबी फसल हेतु समस्त निवेशो की समय से उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि कृषको को रबी में समुचित उर्वरक प्राप्त होगी जनपद में उर्वरक की किसी प्रकार की कमी नही है।

मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा कृषको को अवगत कराया गया कि जनपद में अधिकतर कृषको द्वारा मिलेट्स फसलो की खेती प्रारम्भ की गयी जो बहुत ही सराहनीय है। इसी प्रकार जनपद के अन्य कृषको से मिलेट्स अपनाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं व मिलेट्स महोत्सव के बारे में जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार द्वारा कृषको को आश्वस्त किया गया कि जनपद में बीज एवं उर्वरको पर्याप्त उपलब्धता है तथा किसान जनपद के बीज भण्डारो से ऑनलाइन बुकिंग कराकर निःशुल्क सरसो का मिनीकिट प्राप्त कर सकते है।शकील अहमद प्रो0 एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेन्टर जोगापुर द्वारा स्टाल के माध्यम से कृषको रागी की इमरती, फुल्की तथा बाजरे का लड्डू, इडली, दही बड़ा तथा ढोकला बनाकर खिलाया गया। इसके अतिरिक्त वेकेन्टश चिलिबिला एवं सरल अन्न एफ0पी0ओ0 बिहारगंज द्वारा भी मिलेट्स उत्पाद की प्रदर्शनी लगाकर अपने स्टाल के माध्यम ज्वार, बाजरा, रागी का आटा तथा बिस्कुट एवं अन्य उत्पाद मेले में आये लोगो को उपलब्ध कराया गया। डा0 यतेन्द कुमार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र कालाकांकर द्वारा कृषको को रबी फसलो की सामायिक जानकारी के साथ मिलेट्स फसल के संबध में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम जनपद के 100 स्काउट गाइड द्वारा प्रतिभाग किया गया। मिलेट्स महोत्सव में अधिक से अधिक कृषकों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी चमन सिंह, एआर कोआपरेटिव देवेन्द्र वर्मन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, सहायक जिला कृषि रक्षा अधिकारी वीर विक्रम सिंह सहित सुनील कुमार सिंह, अजय सिंह, विजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह तथा शारदाकान्त तिवारी तथा कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला का कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10 से आयोजित किया जायेगा जिसमें जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उप कृषि निदेशक प्रतापगढ. द्वारा जनपद के कृषको से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया गया।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button