ऐतिहासिक फांसी इमली चौफटका पर ध्वजारोहण, घुमंतु समाज के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशेष कार्यक्रम सम्पन्न।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रयाग दक्षिण भाग के की ओर से ऐतिहासिक फांसी इमली चौफटका के निकट ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ऐतिहासिक फांसी इमली चौफटका पर ध्वजारोहण, घुमंतु समाज के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशेष कार्यक्रम सम्पन्न।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज, 15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रयाग दक्षिण भाग के की ओर से ऐतिहासिक फांसी इमली चौफटका के निकट ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से घुमंतु जाति के बंधुओं के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारत के घुमंतु समाज के अद्वितीय योगदान को स्मरण किया।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद यह समाज मूल धारा से अलग-थलग कर दिया गया, जबकि इनकी निपुणता और विविध कौशल देश के हर क्षेत्र में योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संकल्प लिया गया कि घुमंतु समाज को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे, ताकि यह समाज अपने ज्ञान, कला और श्रम से पुनः देश की प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभा सके।
कार्यक्रम में मा. नगर संघचालक श्री विजय जी, विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री शिव प्रकाश जी, विभाग घूमंतु कार्य प्रमुख श्री अमित शाश्वत जी, तथा भाग घूमंतु कार्य प्रमुख कैलाश जी उपस्थित रहे।