आलमारी का ताला तोड़कर ₹10 लाख की चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
आलमारी का ताला तोड़कर ₹10 लाख की चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
आलमारी का ताला तोड़कर ₹10 लाख की चोरी, मामले में सामने आई पुलिस की लापरवाही, पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत
गोंडा, 02 जनवरी 2025
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। दुबे पूरवा बनगई निवासी बृजेश द्विवेदी ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 30/31 दिसंबर की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर अलमारी में रखे लगभग 10 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी कर ली।
पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरी की घटना में हार, मांग टीका, कान की बाली, मंगलसूत्र, सुई धागा, पायजेब, पायल, बच्चों का कड़ा, बिछिया और गुल्लक में रखे लगभग ₹15000 भी चोरी हो गए। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ है।
इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश राय ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इससे इलाके में आक्रोश फैल गया है और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित परिवार ने पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है।