न्यू ईयर पार्टी में दो युवकों की हत्या,बदमाश फरार
न्यू ईयर पार्टी में दो युवकों की हत्या,बदमाश फरार
उत्तर प्रदेश के बलिया में नववर्ष के पहले दिन दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह घटना नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में बीयर की दुकान पर हुई। मृतकों की पहचान प्रशांत गुप्ता (23) और गोलू वर्मा (24) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि दोनों युवक बीयर खरीदने के लिए दुकान पर गए थे, जहां किसी युवक से उनकी कहासुनी और मारपीट हो गई। इसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई।
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों व ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें बनाई हैं।
बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी और उन्हें कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी।