अधिवक्ता परिषद ने सेवा दिवस के रूप में मनाया स्थापना दिवस

अधिवक्ता परिषद ने सेवा दिवस के रूप में मनाया स्थापना दिवस
प्रतापगढ़ ।अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 34वां स्थापना दिवस अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ इकाई ने सेवा कार्यों के साथ मनाया। परिषद ने “न्याय परामर्श केंद्र” के माध्यम से वृद्धा आश्रम और जिला जेल में फल, कंबल व पुस्तकें वितरित कर स्थापना दिवस को सेवा दिवस का स्वरूप दिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मा० सुमित पवार शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में परिषद की प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य किरण बाला सिंह व प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल दूबे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष मनोज सिंह ने की। इस अवसर पर समाजसेविका राजेश नीतू अग्रवाल, जिला मंत्री विनीत कुमार शुक्ल, मंत्री कुलवंत शर्मा, रूप नारायण सरोज, उपाध्यक्ष रवि सिंह, जया शर्मा, सदस्य उदित गिरी, इन्द्र कुमार सिंह, जिला बार उपाध्यक्ष अतुल सिंह, राजकुमार सिंह, रामकृष्ण मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।