सरिया लदा ट्रैक्टर खाई में पलटा एक की मौत, साथी घायल -जल जीवन मिशन के लिए सरिया लादकर जा रहा था मालाधर छत्ता
(प्रतापगढ़) कुंडा । सरिया लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। जबकि साथ रहा चचेरा भाई घायल हो गया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाबागंज विकास खंड के मालाधर छत्ता गांव में जल जीवन मिशन के तहत बन रही है। इसमे प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के टिकरी हरिसेनगंज निवासी 20 वर्षीय विकास पटेल ट्रैक्टर चालक है। उसके साथ दादा का बेटा 32 वर्षीय अनिल उर्फ गोरें भी है। शनिवार को दोनों बाघराय थाना क्षेत्र के रामपुर कोटवा गांव से सरिया लादकर महेशगंज थाना क्षेत्र के मालाधर छत्ता गांव में बन रही पानी की टंकी के लिए लेकर जा रहा था कि शाम करीब तीन बजे हीरागंज बिहार मार्ग पर सराय स्वामी के पास उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें विकास व गोरे दब गए। इसी बीच उधर से जा रहे भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह पप्पन अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकलवाकर इलजा के लिए अपनी गाड़ी से सीएचसी कुंडा ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद विकास को मृत घोषित कर दिया। जबकि गोरे का इलाज किया गया। विकास के मौत की जानकारी होते ही परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घायल हुए मजदूरों को भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन अपने निजी साधन से कुंडा सीएचसी में ले गए तो वहां पर कोई स्वास्थ्यकर्मी घायलों को स्ट्रेचर पर उतारने के लिए नहीं था और पूरे अस्पताल में गंदगी और अंधेरा छाया हुआ था। जिस पर वह अस्पताल कर्मियों पर भड़क गए। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक को बुलाया तो अधीक्षक मौके पर नहीं पहुंच सके। फोन करने पर फोन बंद रहा। ऐसे में भाजपा नेता ने स्वस्थकर्मियों के लापरवाही की शिकायत सीएमओ प्रतापगढ़ से करते हुए कार्रवाई की बात कही। हालांकि भाजपा नेता की शिकायत के बाद अस्पताल में जनरेटर चलाया गया। भाजपा नेता ने कहा कि मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी।