ब्रेकिंग
देवरानी पर मारपीट का आरोप, महिला घायल, मुकदमा दर्ज मनरेगा नाम परिवर्तन को लेकर वामपंथी दलों का सामूहिक प्रदर्शन। वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर ब्रह्माकुमारीज़ गोमतीनगर में “विश्व एकता में विश्वास” थीम पर राजयोग मेडिटेशन क... मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस जनों का प्रदर्शन। ओवर लोडिंग गली गली लेकिन कार्रवाई के लिए शवदाह वाली गाड़ी मिली विकास कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर रही जनता की जनसत्ता ग्रापए की कुंडा इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर राजा भैया के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन ब्लाक संसाधन केंद्र बिहार में आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों का प्रशिक्षण संपन्न डीएम ने बस अड्डा,रेलवे स्टेशन और हादीहाल रैन बसेरे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को 'साहित्यकार सत्कार आपके द्वार' योजना में मिला 'साहित्य रत्न ...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रताप सदन कार्यालय पर होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन,गोपाल जी के साथ नेताओं, कार्यकर्ताओं ने खेली होली

होली का पर्व हमे प्रेम,एकता और स‌द्भावना का संदेश देता है-- एमएलसी।

प्रताप सदन कार्यालय पर होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन,गोपाल जी के साथ नेताओं, कार्यकर्ताओं ने खेली होली

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। शहर के जनसत्ता दल कार्यालय प्रताप सदन में होली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के सभी पदाधिकारी और पार्टी समर्थक एक दूसरे को रंगों से रंग कर होली की शुभकामनाए दी।

होली मिलन समारोह में पहुँचे एम०एस०सी० अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल जी” ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम आपस में एक दूसरो को जोड़ने का काम करता है। इस अवसर पर गोपाल जी ने जमकर अबीर गुलाल कार्यकर्ताओं को लगाकर जमकर होली खेली उन्होने कार्यकर्ताओं के बीच कहाकि होली का पर्व हमे प्रेम, एकता और स‌द्भावना का संदेश देता है।

प्रताप सदन कार्यालय प्रतापगढ़

फागुनी गीतो से प्रताप सदन सराबोर रहा पार्टी पदाधिकारियों और राजा भईया समर्थकों ने जमकर नाच-गाना कर गोपाल जी के साथ जमकर होली खेली। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा,अनिल कुमार सिंह ‘लाल साहब, विवेक त्रिपाठी, मुक्कू ओझा,मुन्ना सिंह सुजाखर, राज कुमार सिंह, मुन्ना सिंह ईशीपुर, दिनेश तिवारी, प्रवीण चतुर्वेदी, वन्दना उपाध्याय, विवेक सिंह, रीगन श्रीवास्तव, प्राँशु शुक्ला, वीरू, एस शुक्ला, संतोश द्विवेदी, शैलू सिंह, बन्टी सिंह, सुभद्रा सिंह आदि लोगों ने होली मिलन समारोह मे सहभागिता की।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button