दबंग ग्राम प्रधान पति की गुंडागर्दी: पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा और मारपीट, अब एसपी से न्याय की गुहार
सांगीपुर थाना क्षेत्र के पीठापुर गांव में दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है
दबंग ग्राम प्रधान पति की गुंडागर्दी: पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा और मारपीट, अब एसपी से न्याय की गुहार
प्रतापगढ़ ।जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के पीठापुर गांव में दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ एक ग्रामीण उदयपाल यादव ने ग्राम प्रधान पति पर अपनी निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने, मारपीट करने और मोबाइल व बाइक तोड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी दीपक भूकर को प्रार्यना पत्र देकर न्याय की मांग की है।।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित उदयपाल यादव के अनुसार, 20 जनवरी 2026 की शाम करीब 3:30 बजे यह विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि गांव की महिला ग्राम प्रधान के पति अरविन्द कुमार यादव, पुरानी रंजिश के चलते उदयपाल की निजी भूमि पर जबरन खाद का गड्ढा और रास्ता बनवाना चाहते हैं। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया और ब्लॉक कर्मचारियों की मौजूदगी में मौके पर पहुँचा, तो प्रधान पति ने उसे गंदी गालियां दीं और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।
पीड़ित का आर्थिक नुकसान और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
इस हमले में उदयपाल का मोबाइल फोन टूट गया और उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उन्हें करीब 10,000 रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि सांगीपुर पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय, उल्टा उन्हीं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप यह भी है कि पुलिस ने विपक्षी के दबाव में आकर रात 2 बजे पीड़ित के घर पर दबिश दी, जिससे परिवार में दहशत का माहौल है।
न्याय के लिए एसपी के पास पहुँचा मामला
स्थानीय थाने से कोई मदद न मिलने पर उदयपाल यादव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच और सांगीपुर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आदेश देने की मांग की है।।





