PRD के जवान ने दोस्त को शराब पिलाकर उसकी पत्नी से किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो
कौशांबी में PRD के जवान की शर्मनाक करतूत, दोस्त को शराब पिलाकर उसकी पत्नी को बंधक बनाकर किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ग्लोबल भारत डेस्क, 3 मार्च। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक गद्दार दोस्त की शर्मनाक करतूत सामने आई है। पीआरडी का जवान अपने दोस्त की दिव्यांग पत्नी पर बुरी नजर रखता था। आरोप है कि वह शनिवार की दोपहर अपने दोस्त के घर पहुंचा। उसने पहले अपने दोस्त को जमकर शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत हो गया तो उसकी पत्नी का इलाज कराने के बहाने एक निजी अस्पताल मे ले गया। आरोप है कि अस्पताल की बेड पर बंधक बनाकर जबरन महिला से रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
किसी से बताने पर उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी की चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची। होश में आने के बाद पूरी घटना उसने अपने पति से बताई। जिसके बाद पीड़िता का पति ने पीआरडी के जवान के पास पहुंचा।
हालांकि इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट और हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी विनय त्रिपाठी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उधर, पीड़ित महिला ने मामले में सैनी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। घटना सैनी कोतवाली इलाके की है। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नही दर्ज की।
सैनी कोतवाली पुलिस पर आरोप है कि वह मामले में जबरन सुलह समझौता के लिए दबाव बना रही है। उधर, पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि पीड़िता दिव्यांग है। वह अपने पति के साथ रहती है। सैनी बस स्टैंड पर वह प्राइवेट सफाई कर्मचारी है। वहीं, आरोपी भी सैनी कोतवाली इलाके का रहने वाला है, जो पीआरडी का जवान है।
