रक्त सम्मान सम्मेलन मे शामिल होने गोपाल भैया जाएंगे आगरा
राजा भैया के निर्देश पर एमएलसी प्रतापगढ़ के साथ बड़ा कारवाँ जा रहा आगरा

रक्त सम्मान सम्मेलन मे शामिल होने गोपाल भैया जाएंगे आगरा
राजा भैया के निर्देश पर एमएलसी प्रतापगढ़ के साथ बड़ा कारवाँ जा रहा आगरा
ग्लोबल भारत डेस्क : राणा सांगा पर उठा विवाद अब अपने चरम पर पंहुच गया है। 12 अप्रैल को आगरा मे आयोजित रक्त सम्मान सम्मेलन मे शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से लोग आगरा पंहुच रहे हैं। प्रतापगढ़ के विधान परिषद सदस्य पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भैया भी लाव लश्कर के साथ वाहनों का बड़ा काफिला लेकर कुंडा से रवाना हो रहे है।
महापुरुषों के सम्मान के साथ समझौता नही – गोपाल जी
राजा भैया ने घटना के तुरंत बाद ही प्रकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था की महापुरुषों के सम्मान के साथ समझौता बर्दाश्त नही किया जायेगा। एमएलसी गोपाल भैया ने भी मीडिआ से यही बात कहा था की नासमझ लोग जिन्हे राणा सांगा का त्याग और बलिदान, उनकी वीर गाथा पता नही है वो अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। अपने गौरव और स्वाभिमान के साथ समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही हो सकता।
गढ़ी रामी मे कल दिखेगा राजपूतों का संगम
आगरा के गढ़ी रामी मैदान मे देश के विभिन्न स्थानों से आये राजपूतों की ताकत और पौरुष देखने को मिलेगा। राजा भैया के निर्देश पर जनसत्ता दल के हजारों कार्यकर्ता आगरा के लिए रवाना होना शुरु हो गये है। पार्टी के वरिष्ठ चेहरे के रूप मे एमएलसी प्रतापगढ़ अपने समर्थको और कार्यकर्ताओ के साथ रवाना हुए। गोपाल भैया ने इस मौके पर कहा के चंद स्तरहीन लोग देश के महापुरुषों के आन बान से खेलने का दुसाहस कर रहे है जिसे समाज कतई स्वीकार नही करेगा।
समाजवादी पार्टी के सांसद रांयसभा राम जी लाल सुमन ने सदन मे राणा सांगा जैसे महान व्यक्ति को गद्दार कहा था उसके बाद से उनका जगह जगह विरोध किया जा रहा है। करणी सेना के लोगों पर प्रदर्शन के दौरान हुए हमले के बाद हालात बिगड़े और आम लोगों का जमीर इस मुद्दे को लेकर मजबूती के साथ विरोध दर्ज करवाने लगा। करणी सेना ने अल्टीमेटम देते हुए कहा था की यदि सपा सांसद इस मुद्दे पर क्षमा याचना नही करते तो 12 अप्रैल को आगरा मे बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा। सपा नेता की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही मिली तो कल आगरा मे बड़ा जन सैलाब उमड़ने जा रहा है।
इसी क्रम मे राजा भैया के निर्देश पर गोपाल भैया आगरा रवाना हो रहे है। उनके साथ भारी संख्या मे उनके समर्थक भी आगरा रवाना हो लिए है।