अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अधिवक्ता परिषद द्वारा महिला अधिवक्ताओं का हुआ सम्मान
महिला अधिवक्ताओं को विधि व्यवसाय के साथ-साथ न्यायिक क्षेत्र से सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहिए-- सुमित पवार एडीजे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अधिवक्ता परिषद द्वारा महिला अधिवक्ताओं का हुआ सम्मान
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ ईकाई के आयोजकत्व में विविध कार्यक्रम के आयोजन कर दो दर्जन से अधिक महिला अधिवक्ताओं को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम जिला कारागार में अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ ईकाई व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में महिला बंदियों हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज सुमित पवार व मुख्यवक्ता के रुप में अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत की प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह रही। इस मौके पर जेलर अजय कुमार सिंह द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।उसके उपरांत वक्ताओं ने महिला बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अधिवक्ता परिषद के कार्यों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया। इस मौके पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय परिषद की सदस्य किरण बाला सिंह,परिषद के निर्वतमान अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल सहित अन्य जेल कर्मी मौजूद रहे।
संचालन डिप्टी जेलर आफताब अंसारी ने किया। इसके उपरांत शहर स्थित गैलैक्सी आईटीआई में अधिवक्ता परिषद द्वारा मातृशक्तियों हेतु आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सुष्मिता मौर्या की टीम द्वारा दो दर्जन से अधिक महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी गई।तदुपरांत अधिवक्ता मातृशक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सुमित पवार,व प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह ने दो दर्जन से अधिक महिला अधिवक्ताओं को स्मृति चिन्ह व न्याय प्रवाह तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके मुख्य वक्ता परिषद प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह ने कहा कि महिला अधिवक्ताओं को अधिवक्ता परिषद से जुड कर स्वाध्याय मण्डल में प्रतिभाग लेकर विधि व विधि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिला जज सुमित पवार ने कहा कि महिला अधिवक्ताओं को विधि व्यवसाय के साथ-साथ न्यायिक क्षेत्र से सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहिए।
सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता वारिष्ठ अधिवक्ता राजाराम सरोज व संचालन किरण बाला सिंह ने किया। इस मौके पर सम्मानित होने वाली महिला अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से किरण बाला, विभा पांडेय, रिचा सिंह,शीलू शुक्ला, पूजा सिंह,मधुरमा गुप्ता,जया शर्मा, प्रतिभा सिंह,कविता मिश्रा , संध्या मोदनवाल,सुधा विश्वकर्मा, वासिनी विश्वकर्मा, ममता सरोज,शिवानी सरोज, निर्जला गुप्ता,ज्योति राव, प्रमिला उपाध्याय,राजकुमारी,रंजू तिवारी,रितिका मौर्या, प्रियंका शर्मा,पूजा यादव,नीतू गुप्ता,पूनम यादव,शिवानी राय आदि रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वंदेमातरम गीत से किया। इस मौके पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश गुप्ता व पूर्व कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। अंत में रवि सिंह, भारत लाल,अभिषेक शर्मा,रूप नारायण सरोज,आशीष गुप्ता, मृदुल गुप्ता, शिवकुमार, अजीत शर्मा, शिवेश शुक्ल,मनोज गुप्ता,संतोष दुबे,अजय,कुमार ओझा,अमरीश तिवारी, शुभम, अमन,रवि,अंकित सिंह आदि कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों का अतिथियों ने पटका भेंट कर सम्मानित किया।