राज्य सभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी का जन्मदिन मनाया गया।
कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में ट्रेज़री चौराहा स्थित श्री हनुमान मन्दिर में विधिवत पूजन कर श्रीहनुमान चालीसा का पाठ, आरती करके नेताजी की लंबी उम्र की कामना की गई।

राज्य सभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी का जन्मदिन मनाया गया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 16 जुलाई।
कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में ट्रेज़री चौराहा स्थित श्री हनुमान मन्दिर में विधिवत पूजन कर श्रीहनुमान चालीसा का पाठ, आरती करके नेताजी की लंबी उम्र की कामना की गई।
उसके उपरान्त कांग्रेस कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया, कम्पनी बाग में पौधरोपण व शहर में जूता बनाने वाले गरीब भाइयों को भारी बरसात से बचने के लिए बड़ा छाता वितरित किया गया l
श्री प्रमोद तिवारी जी के स्वस्थ जीवन, दीर्घायु होने एवं राजनैतिक जीवन में सफलता प्राप्त करने की कामना के साथ प्रार्थना किए l
इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय राजनीति के दिग्गज राजनेता मा. सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी एक अपराजेय योद्धा है, आज तक जितने भी चुनाव लड़े सभी चुनाव जीते l
रामपुर खास विधानसभा से 9 बार लगातार एक ही पार्टी और एक ही सिंबल एवं एक ही विधानसभा से विधायक रह कर उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम अंकित कराया।
यही नहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा में 18 वर्षों तक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता रहे, विधानसभा में आदर्श विधायक के रूप में उनको सम्मानित किया गया l योजना आयोग के उपाध्यक्ष, परिवहन मंत्री, ऊर्जा मंत्री, 2 बार राज्यसभा सांसद व राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता के पद को सुशोभित कर रहे है l प्रमोद तिवारी आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल रहेंगे l
कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला व महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप ने कहा कि प्रमोद तिवारी जी संसदीय प्रक्रियाओं के ज्ञाता हैं। उनके जैसा नेता मिलना प्रतापगढ़ एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सौभाग्य है l
नगर अध्यक्ष मो.इस्तियाक व एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा ने कहा कि प्रमोद तिवारी एक सेकुलर नेता है, सभी धर्मो का सम्मान करते है। हम सब उनके लम्बी उम्र की कामना करते हैं।
जन्मदिवस समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता बशीर पहलवान, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, विजय प्रताप त्रिपाठी, लल्लन सिंह, जिला प्रवक्ता सुरेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष मीरा देवी गौतम, जिला उपाध्यक्ष मौलाना वाहिद, जिला महासचिव अंजली उपाध्याय, जिला महासचिव चन्द्रनाथ शुक्ला, जिला महासचिव सुनीता सिंह पटेल, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मकरंद शुक्ला, के.के शुक्ल, मो.दिलशाद, सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, सुधीर तिवारी, राजेन्द्र मौर्य, सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो वसीम, रियाज सुलतान, भवानी शंकर दूबे, राम मनोहर गौतम, एहतेशाम अहमद, अरबाज आलम, आसपुर देवसरा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक पाण्डेय, पट्टी ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष तिवारी, मान्धाता ब्लॉक अध्यक्ष, मो.असलम,फतेह बहादुर सिंह, अश्वनी उपाध्याय, रवि प्रताप सिंह, आशीष शुक्ला, शहजाद सलमानी, मो. इदरीसी, नूर आलम सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे l