ब्रेकिंग
गरीब परिवार को मिला सहारा, जीवन में खुशियों की उम्मीद जागी,डीएम ने दिए मदद के निर्देश  प्रतापगढ़:रिश्वत कांड में सीएमओ कार्यालय का लिपिक निलंबित, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बर्खास्त हिंदी दिवस पर आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम,बनी योजना भाजपा नेता आलोक पाण्डेय ने गरीब परिवार पर रहम किया। जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिय... सभासद ने पत्र लिखकर सरकारी जमीन को बचाने का जिलाधिकारी से किया आग्रह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला‌। मांगों पर प्रभावी कार्रवाई शुरू। प्रतापगढ़ में नो एंट्री के बावजूद शहर में धड़ल्ले से फर्राटे भर रहे भारी वाहन। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस... प्रतापगढ़ में किशोर का अपहरण कर निर्मम हत्या, प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखी जा रही वारदात साहित्यिक, सामाजिक और आध्यात्मिक प्रेरणा के संवाहक थे वरिष्ठ साहित्यकार स्व. चंद्रमणि पांडेय 'चंद्र'...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

बकुलाही नदी को सदानीरा करने हेतु सिंचाई विभाग ने किया सर्वे।

स्थानीय विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल के प्रयास से हुई शुरुआत पर बकुलाही पुनरोद्धार अभियान के संयोजक समाज शेखर सहित क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता जताई है।

बकुलाही नदी को सदानीरा करने हेतु सिंचाई विभाग ने किया सर्वे।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 14 मई।

स्थानीय विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल के प्रयास से हुई शुरुआत पर बकुलाही पुनरोद्धार अभियान के संयोजक समाज शेखर सहित क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता जताई है।

बकुलाही नदी की पुनरोद्धारित अति प्राचीन धारा को सदानीरा करने हेतु सिचाई विभाग ने आज भयहरण नाथ धाम के सामने सर्वे किया। विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल की पहल पर हुए सर्वे में बकुलाही नदी पुनरोद्धार के कार्यकर्ताओ ने भी प्रतिभाग कर प्रसन्नता इस कार्य को अत्यन्त जरूरी बताया।

ज्ञातव्य हो की रामायण में बालकुनी नदी के रूप में वर्णित बकुलाही नदी जनपद की प्रमुख जल संसाधन के रूप में प्रतिष्ठित रही है। यह नदी रायबरेली के मझियार ताल से निकलकर प्रतापगढ़ के खजुरनी ग्राम में सई नदी में मिल जाती है।

1990 के दशक में भय हरण नाथ धाम के सामने लूप कटिंग करके प्राचीन धारा को अलग कर दिया गया था, साथ ही 1 किमी का नाला खुदाई कर क्षेत्र का पानी बाहर निकाल दिया गया। नतीजतन इलाका सूखे के चपेट में आ गया पीने का पानी भी लोगो की पहुँच से बाहर हो गया।

ऐसी परिस्थिति में क्षेत्र वासियों ने 28 अगस्त 2011 से युवा सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर के संयोजन में नदी की प्राचीन धारा को बहाल करने के लिए प्रयास शुरू किया। देखते देखते कारवां बढ़ता गया और हज़ारों लोगो ने बारह दिन बारह रात लगातार कार्य किया। इस सामाजिक प्रयास की कोशिश और सतत प्रक्रिया में 23 जून 2015 को पूर्ण होने तक कई चरणों में जारी रही। नदी मार्ग का अतिक्रमण हटा कर ही सामाजिक प्रयास पूर्ण हुआ था।

इसी बीच 2014 उप चुनाव में बकुलाही नदी से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ता डॉ आर के वर्मा विधायक बने। उन्होंने भी अपने कार्यकाल में कई बार सवाल उठाये। नदी को सदानीरा रखने हेतु योजना बनवाई। इसी बीच मनरेगा ने भी नदी खुदाई में अपना योगदान दिया।

2022 में जीत लाल पटेल के विधायक बनते ही उन्होंने बकुलाही नदी के अवशेष कार्यो को अपनी प्राथमिकता बताते हुए प्रयास शुरू किया। इसी कड़ी में सिचाई विभाग ने चौथी बार फिर प्राचीन धारा में डाइवर्जन हेतु डैम बनाने के लिए जन प्रतिनिधियो व कार्यकर्ताओ के साथ सर्वे किया।

बकुलाही पुनरोद्धार अभियान के संयोजक समाज शेखर ने विधायक से वार्ता कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा की इस डाइवर्जन के बनाने से प्राचीन धारा ही नही पूरी नदी सदानीरा हो सकेगी।

इस अवसर पर सिचाई विभाग की टीम के अलावा भयहरण नाथ धाम विकास संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह, संरक्षक अशोक मिश्र, देवी मिश्र सहित बकुलाही नदी से जुड़े कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि शामिल थे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button