बहराइच: सुजौली में तेंदुए का तांडव, 13 बकरियों को उतारा मौत के घाट
बकरी पालन केंद्र में घुसकर दो दर्जन मवेशियों पर किया हमला, 6 घायल
सुजौली (बहराइच)। थाना सुजौली क्षेत्र के सुजौली गांव में रविवार की रात तेंदुए ने खूंखार रूप दिखाते हुए भारी तबाही मचाई। जंगल से निकलकर आबादी में दाखिल हुए तेंदुए ने एक बकरी पालन केंद्र पर हमला कर 13 बकरियों को मार डाला, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
सोतिया नाला के समीप रहने वाले मनीष मौर्य अपने घर के पास ही बकरी पालन करते हैं। रविवार रात जब परिवार सो रहा था, तभी आदमखोर तेंदुए ने बाड़े में घुसकर बकरियों के झुंड पर हमला बोल दिया। सुबह जब मनीष बाड़े में पहुंचे तो वहां का मंजर देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चारों ओर लहूलुहान बकरियां पड़ी थीं।
पशु चिकित्सकों ने किया उपचार
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक विपिन बिहारी और सहायक पशु चिकित्सक ललित सिंह ने घायल बकरियों का आनन-फानन में उपचार शुरू किया। पीड़ित ने आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए वन विभाग को प्रार्थना पत्र दिया है।
वन विभाग की टीम सक्रिय
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए की मौजूदगी से शाम ढलते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। वन विभाग को सूचित कर दिया गया है, जिसने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है।



