25 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(प्रतापगढ़। कुंडा,)। गैंगस्टर समेत 17 मुकदमो का आरोपी 25 हजार का अंतरजनपदीय इनामी आरोपी युवक काफी दिनों से फरार था। उसको गुरुवार सुबह कोतवाली के आरक्षी ने गिरफ्तार कराया। एसपी ने आरक्षी को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गुदरु का पुरवा शृंग्वेरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव के खिलाफ कुंडा कोतवाली में 2009 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
इसके अलावा भी कोतवाली में चोरी लूट आदि के छह मुकदमें दर्ज है। हथिगवां में छह नैनी, सिविल लाइन, जार्जटाउन नबाबगंज प्रयागराज में दर्ज मुकदमो समेत 17 मुकदमें दर्ज हैं। एसपी ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। गुरुवार को तिरंगा ढाबे के पास आरोपी के होने की खबर मिलते ही आरक्षी उमाशंकर दरोगा निर्मल कुमार शर्मा की टीम के साथ पहुंचा और उसे गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।