जेठवारा में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

जेठवारा में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा अपमान का बदला लेने के लिए कातिल बना युवक
प्रतापगढ़। खबर प्रतापगढ़ से हैं जहां जेठवारा पुलिस ने बीते दिनों दूध लेते जाते समय युवक कैफ की हुई हत्या का खुलासा किया है। जेठवारा पुलिस और एसओजी ने हत्या करने वाले आरोपी प्रिंस पटेल और एक बाल अपचारी को बकुलाही नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
घटना के शीघ्र खुलासे एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी ने दिए थे निर्देश-
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता के पर्वेक्षण में थाना जेठवारा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह और स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव और टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुखबिर के सूचना पर हत्या में वांछित अभियुक्त प्रिंस पटेल और एक बाल अपचारी को बकुलाही नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया किया गया वही आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद स्टील की सॉकर रॉड, एक लोहे की रॉड,1 पैर का चप्पल,1 जोडी जूता व एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस को बताया-
पूछताछ में प्रिंस पटेल व बाल अपचारी से हत्या के बारे मे पूछा गया तो अपने गलती की माँफी मांगते हुये बताया कि वह दोनों ने ही प्लानिंग बनाकर गाँव के हसन उर्फ कैफ को मार डाला था।क्योंकि कैफ मुझे गाँव के लड़को के सामने जलील करता रहता था। गाली गलौज व मारता पीटता भी था और मुझे मेरे पिता के गवई नाम गहरू लेकर चिढ़ाता था । करीब एक महीने पहले मुझे किसी बात को लेकर मारा भी था । जिससे मैं तंग आकर बदला लेने के लिए हमने उसे जान से मार दिया। हम दोनों ने कैफ को एक लोहे की ठोस रॉड लिया था तथा अनिल पटेल मोटरसाइकिल के अगले साकर की पाइप लिये था । उसी से मारा था। घटना स्थल से घटना के दिन बरामद एक अदद संदिग्ध हवाई चप्पल के बारे मे पूछा गया तो प्रिंस ने बताया कि साहब हवाई चप्पल मेरी थी । कैफ को मारने के दौरान मेरी उससे हाथापाई हुई थी । जिसमें मेरे दाहिने पैर की चप्पल पैर से निकल गयी थी । तथा दूसरे पैर की चप्पल भागते समय खेत में ही छूट गयी थी। घटना में प्रयुक्त रॉड को बरामद कराने के बारे में तो बताया कि कैफ को मारने के बाद हम दोनों पीछे खेत की ओर भागे थे । हम दोनों ने सरसों के खेत से निकलने के बाद भागते हुए गेहूँ के खेत मे फेक दिया था।