अधिवक्ताओं का आक्रोश: लालगंज में ACJM कोर्ट के विरोध में हड़ताल जारी
अधिवक्ताओं ने हड़ताल को जारी रखने और सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने का फैसला लिया

प्रतापगढ़। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने लालगंज में एसीजेएम कोर्ट के विरोध में हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। इस संबंध में आज आम सभा की बैठक हुई, जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने आक्रोश को व्यक्त किया।

बैठक की अध्यक्षता भानु प्रताप सिंह ने और संचालन महामंत्री विवेक त्रिपाठी ने किया। कमेटी की अनुमति से सभा का संचालन कनिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला ने किया, हरीश शुक्ला ने अधिवक्ताओं को अपना विचार और बातें रखने के लिए आमंत्रित किया।बैठक में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश सिंह गौतम, महामंत्री राजेश्वर सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष आनंद पाण्डेय व मंत्री हृदय नारायण पाण्डेय उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए।
अधिवक्ताओं ने हड़ताल को जारी रखने और सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने का फैसला किया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि लालगंज में एसीजेएम कोर्ट की स्थापना से जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं के हित प्रभावित होंगे।
इस जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, उपाध्यक्ष हंसराज दूबे, कमलेश गौतम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, हरीश शुक्ला प्रशासन, दीपक मिश्रा, दीपू प्रकाशन मंत्री अजीत कुमार ओझा, पुस्तकालय मंत्री अजय कुमार पाण्डेय व कार्यकारिणी राम दूबे, भूपेन्द्र सिंह, सचिंद्र सिंह सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।