प्रतापगढ़-फिल्मी स्टाइल में दौड़कर पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को पकड़ा
पकड़े गए बदमाशों में राहुल सरोज के अलावा करन और शिवा सरोज को भेजा गया जेल

प्रतापगढ़ मे पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दौड़ाकर तीन शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से लूट का वीवो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्लमोटरसाइकिल बरामद की गई है।
-
फिल्मी स्टाइल में बदमाशों को दौड़ने का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है।
हथिगवां थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन बदमाशों को लालगोपालगंज शंकर ढाबे के पास से दौड़ाकर धर दबोचा है। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने फिल्मी स्टाइल में दौड़कर इन्हें पकड़ लिया।
पकड़े गए बदमाशो में राहुल सरोज पुत्र राममूरत सरोज उम्र करीब 21 वर्ष, करन सरोज उर्फ सुरजीत सरोज पुत्र पप्पू उम्र करीब 19 वर्ष और शिवा सरोज पुत्र श्रीगणेश सरोज उम्र करीब 20 वर्ष है।
बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने ट्रक चालक से मोबाइल और नकदी लूटने की घटना को अंजाम दिया था। लूट का मोबाइल करन सरोज उर्फ सुरजीत सरोज के पास था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
