पीड़ित के घर पहुंचे राजा भैया मृतक के परिवार को एक लाख की सहायता
दुख की घड़ी में हर संभव मदद का ऐलान घायलों को लाकर इलाज कराएगी जनसत्ता दल, ग्रामीणों ने कहा ये है हमारे मुखिया सांसद तो सिर्फ राजनीति करने आए थे

पीड़ित के घर पहुंचे राजा भैया मृतक के परिवार को एक लाख की सहायता
दुख की घड़ी में हर संभव मदद का ऐलान घायलों को लाकर इलाज कराएगी जनसत्ता दल, ग्रामीणों ने कहा ये है हमारे मुखिया सांसद तो सिर्फ राजनीति करने आए थे
प्रतापगढ़, कुंडा विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ेपुर गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों की हरियाणा में बाढ़ में हुई मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया था। पीड़ित परिवार के आंसू पोछने राजा भैया आज उनके गांव पहुंचे थे। राजा भैया ने एक तरह एक लाख की आर्थिक मदद किया वहीं घायलों के संपूर्ण इलाज की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा से गांव में उनकी दरियादिली की प्रशंसा हो उठी।
बताते चलें कि बूढ़ेपुर गांव के कुछ लोग हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में रोजी कमाने के लिए गए हुए थे। हाल ही में आई जल प्रलय में दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल हो गए थे जिनका वहीं पर इलाज चल रहा है। सूचना पाकर राजा भैया आज उनके गांव पहुंचे और पार्टी कोष से उन्हें 1 लाख रु का चेक सौंपा और कहा कि सभी घायलों को हरियाणा से लाकर लखनऊ में इलाज कराया जायेगा।

अपने नेता और उनका स्नेह पाकर लोग द्रवित होकर कहने लगे कि दो दिन पहले सपा सांसद आए थे और सहायता के नाम पर निधि का रोना रोकर चले गए जबकि मृतक उनके समाज के रहने वाले थे। ग्रामीणों ने कहा कि उनके परिवार के मुखिया राजा भैया ने बिना कहे अपनों की पीड़ा समझ गए और सहायता करने दौड़े आए। शायद इसी प्रेम वर्षा के चलते राजा भैया 3 दशक से राजनीति के अजेय योद्धा बने हुए है।


