प्रतापगढ़ पुलिस की तत्परता से परीक्षा केंद्र पहुंचा छात्र,परीक्षा शुरू होने में महज़ बचा था पांच मिनट
अभिवाहकों ने दिलीपपुर थानाध्यक्ष के प्रति जताया आभार


प्रतापगढ़। सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा के प्रथम दिन मॉडर्न साइंस कालेज जोगापुर प्रतापगढ़ के छात्र सुधांशु शेखर पुत्र त्रिवेणी तिवारी निवासी अचलपुर प्रतापगढ़ परीक्षा केंद्र यसीनिया इंटर कालेज गन ई डीह रखहा था। घर में दादा के निधन पर परिवार के लोग दाह संस्कार के तैयार हो रहें थे।
दूसरे युवक के साथ सुधांशु शेखर को दिलीप पुर थाना क्षेत्र के रानी राजेश्वरी इंटर कालेज पहुंच गया, वहां पहुंचने पर गेट पर प्रवेश पत्र दिखाने पर शिक्षकों ने दूसरे कालेज में सेंटर होने की बात कहीं उस दौरान महज़ पंद्रह मिनट शेष समय परीक्षा शुरू होने में बाकी था।
थानाध्यक्ष दिलीप पुर शत्रुघ्न वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस वाहन से छात्र सुधांशु शेखर को यसीनिया इंटर कालेज गन ई डीह रखहा पहुंचाया, परीक्षा शुरू होने में महज़ पांच मिनट बचा था छात्र को कालेज के अंदर प्रवेश के बाद एस ओ और हमराहियों ने राहत की सांस ली।
पुलिस द्वारा छात्र को समय से परीक्षा केंद्र पहुंचाए जाने पर अभिवाहक पिता शिक्षक त्रिवेणी तिवारी मां ममता तिवारी ने एस ओ दिलीप पुर के प्रति आभार जताया है।