ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में तमंचा सटाकर सर्राफा व्यवसायी से 7 लाख रुपये की लूट डीएम एवं एसपी ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथधाम का किया निरीक्षण लालगंज में महात्मा अय्यंकाली की पुण्यतिथि मनाई गई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा कैंडिल जलाकर अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई... प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न वरिष्ठ वामपंथी नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में प्रतापगढ़ पट्टी में हुए गोलीकांड के घ... कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प लिया। सांगीपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों पर लगा अवैध वसूली का आरोप,पीड़ित ने की एसपी से शिकायत
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

ठंड से ठिठुर रहे बंदर का ग्राम प्रधान ने कराया इलाज कुंडा। ठंड से ठिठुर रहे बंदर का इलाज कराकर ग्राम प्रधान व समाजसेवी ने इंसानियत की मिशाल पेश किया। हालांकि बंदर की मौत हो गई।

ठंड से ठिठुर रहे बंदर का ग्राम प्रधान ने कराया इलाज
कुंडा। ठंड से ठिठुर रहे बंदर का इलाज कराकर ग्राम प्रधान व समाजसेवी ने इंसानियत की मिशाल पेश किया। हालांकि बंदर की मौत हो गई।

विकास खंड कुंडा के मवईकला गांव में बुधवार की सुबह एक बंदर घायल दशा में पड़ा हुआ था और ठंड से कांप रहा था। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रवि निर्मल को जानकारी दी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद वह ठंड से कांप रहे बंदर को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। इसी बीच जानकारी होने पर पहुंचे समाजसेवी निर्भय सिंह ने कंबल खरीदकर ठंड से ठिठुर रहे बंदर को ओढाया। बंदर को राहत मिलने पर ग्राम प्रधान अपने साथ ले गए। हालांकि शाम को बंदर की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button