Pratapgarh news: सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत, शव गांव पहुंचने पर मची चीत्कार
पट्टी इलाके के करौंदहा गांव के रहने वाले ऋषभ,अनुराग और नन्हू की मौत से पसरा गांव में मातम

प्रतापगढ़,17 जनवरी। आसपुर देवसरा के करौंदहा निवासी ऋषभ उपाध्याय, अनुराग उपाध्याय और नन्हू सरोज की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तीनों युवक जौनपुर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे, जब उनकी बाइक में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
ऋषभ और अनुराग सूरत शहर के लिए जौनपुर से ट्रेन पकड़ने वाले थे, जहां वे आम की बाग के सौदा करने जा रहे थे। ऋषभ की शादी 10 माह पूर्व हुई थी और उसकी पत्नी शिवांगी का रो रोकर बुरा हाल था।
नन्हू सरोज के पांच बच्चे हैं, जिनमें जानवी, मानवी, वैष्णवी, आकृति और रौनक शामिल हैं। पांचों बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है।
शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद तीनों का शव एक साथ गांव पहुंचा, जिससे गांव में कोहराम मच गया। परिजन तीनों मृत युवकों के शव को अंतिम संस्कार के लिए इब्राहिमपुर घाट के लिए लेकर रवाना हो गए। तीनों युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।