ब्रेकिंग
'भारत तिब्बत सहयोग मंच' प्रयागराज ने सांसद प्रवीण पटेल को सौंपा ज्ञापन। कुण्डा: चौसा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया पुलिस, स्वाट टीम और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ ,दो बदमाश के पैर में लगी गोली प्रतापगढ़ में शुरू हुआ फार्मर रजिस्ट्री महाअभियान, प्रशासन की किसानों से अपील कोई परिवार न रहे वंचित कांग्रेस जनों ने मनाई देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती। भारत तिब्बत सहयोग मंच के काशी प्रांत की मासिक बैठक संपन्न हुई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथा व्यास जी ने देवी पार्वती के जन्म का प्रसंग सुनाया सपा नेता गुलशन यादव क़ी करोड़ों क़ी कोठी हुई कुर्क, एक लाख मे इनामी गुलशन क़ी तलाश मे लगी पुलिस दिल्ली धमाके के बाद प्रतापगढ़ में हाई अलर्ट, एसपी दीपक भूकर ने रेलवे स्टेशन पर की चेकिंग
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

लालगंज से संग्रामगढ़ हाईवे के पुर्ननिर्माण के लिए करोड़ों की सौगात लाने पर क्षेत्रीय विधायक का जगह जगह हुआ गर्मजोशी से स्वागत।

कैम्प कार्यालय पर पंचायत प्रतिनिधियों व सभासदों तथा व्यापारियों ने लालगंज संग्रामगढ़ हाईवे परियोजना के लिए करोड़ों की सौगात प्रदान करने के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

लालगंज से संग्रामगढ़ हाईवे के पुर्ननिर्माण के लिए करोड़ों की सौगात लाने पर क्षेत्रीय विधायक का जगह जगह हुआ गर्मजोशी से स्वागत।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज, प्रतापगढ़; 5 दिसम्बर।

कैम्प कार्यालय पर पंचायत प्रतिनिधियों व सभासदों तथा व्यापारियों ने लालगंज संग्रामगढ़ हाईवे परियोजना के लिए करोड़ों की सौगात प्रदान करने के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि रामपुर खास में ढांचागत विकास को मजबूती प्रदान कर इसे विकास की अनवरत चमक प्रदान की जाती रहेगी। उन्होंने कहा कि यहां राज्य एवं केन्द्र की सभी ग्रामीण विकास से जुड़ी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में मंजूरी दिलाते हुए सुदृढ़ विकास का उनका संकल्प तेजी से साकार होता दिखेगा।

रविवार को क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर पहुंची विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कैम्प कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा नगर के सभासदों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि हाईवे सड़क परियोजनाओं को भी लकदक बनाते हुए क्षेत्र के सभी पुरवों और मजरों में शत प्रतिशत विद्युतीकरण को प्राथमिकता देने का उद्देश्य भविष्य के रामपुर खास को रोजगार तथा लघुउद्योग के क्षेत्र मंे बहुआयागी वातावरण के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाना है।

विधायक मोना ने बाबा घुइसरनाथ धाम को सभी तीर्थ स्थलों से आवागमन के क्षेत्र में केन्द्रित सुविधा से लैस बनाने पर जोर देते हुए कहा कि लालगंज से संग्रामगढ़ हाईवे पर अड़तीस करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण कराने से बाबा धाम से चित्रकूट धाम की आस्था को भी मजबूती मिल सकेगी।

विधायक मोना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में संचालित हो रहे विकास कार्यों में तेजी में सहयोग के साथ जरूरतमंद की हर संभव मदद के लिए अभियान जारी रखने को कहा।

उन्होंने लालगंज नगर पंचायत के सभासदों के साथ संवाद में कहा कि टाउन एरिया को नगरीय विकास के सर्वश्रेष्ठ माडल के साथ आदर्श बनाया जायेगा।

संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्रा व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। संयोजन ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज व चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया।

सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू ने स्वागत तथा चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने आभार जताया। इधर दौरे पर पहुंची विधायक मोना का क्षेत्र के अगई मोड़, रायपुर तियाई, वर्मानगर, धधुवागाजन में भी ग्रामीणों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत हुआ दिखा।

इस मौके पर विकास मिश्र, पवन शुक्ला, पप्पू तिवारी, धर्मपाल सरोज, दारा सिंह, आशीष जायसवाल, मुरलीधर तिवारी, छोटेलाल सरोज, शैलेन्द्र मिश्र, शेरू खां, रामू मिश्रा, इं. अतुल शुक्ल, अभिनव शुक्ल, सिंटू मिश्रा, इं0 सुनील पाण्डेय, राजू पाण्डेय, विनय पाण्डेय, रामचन्द्र तिवारी, जयसिंह, विन्देश्वरी पटेल, टिल्लू सिंह, धर्मेन्द्र मिश्र आदि रहे।

क्षेत्र के वर्मानगर तिराहे पर विधायक मोना लोगों से मुलाकात कर रही थी तभी उनकी नजर ठण्ड से कांप रही एक बच्ची पर जा टिकी। आराधना मिश्रा मोना बच्ची के पास स्वयं पहुंच गयी। उसे दुलारा पुचकारा। बच्ची ने अपना नाम गौरी बताया। तब विधायक ने उसे पहले मिठाई खिलवायी और अपने साथ दुकान पर ले जाकर स्वयं उसे गर्म कपड़े खरीदवाये। विधायक मोना की ममतामई पहल की बाजार में लोगों की जुबान पर प्रसशंसा भी होती दिखी।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button