विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दंत चिकित्सा शिविर कल

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दंत चिकित्सा शिविर कल
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इंडियन डेंटल एसोसिएशन व अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ इकाई के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में कल 31 मई 2025 दिन शनिवार को प्रातः 8:30 बजे से दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी इंडियन डेंटल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सुधाकर सिंह ने देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिला कचहरी में आयोजित किया जा रहा है। उक्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव /अपर जिला जज सुमित पवार द्वारा किया जाएगा। श्री सिंह ने समस्त अधिवक्ता बंधुओ से अनुरोध किया कि चिकित्सा शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं।