प्रतापगढ़ में शुरू हुआ फार्मर रजिस्ट्री महाअभियान, प्रशासन की किसानों से अपील कोई परिवार न रहे वंचित
किसानों अपने निकटतम जन सेवा केंद्र या पंचायत भवन पर पहुँचकर जल्द से जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री बनवाएँ,

प्रतापगढ़ में शुरू हुआ फार्मर रजिस्ट्री महाअभियान, प्रशासन की किसानों से अपील कोई परिवार न रहे वंचित………किसानों अपने निकटतम जन सेवा केंद्र या पंचायत भवन पर पहुँचकर जल्द से जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री बनवाएँ।
प्रतापगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्यां मिश्रा के दिशा निर्देशन में जनपद में फार्मर रजिस्ट्री महाअभियान की शुरुआत प्रारम्भ की गयी है। अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनपद का कोई भी कृषक परिवार लाभ से वंचित न रहें, इस महाअभियान के अन्तर्गत 14 नवम्बर 2025 से जनपद के सभी ग्रामों में विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जहां किसान भाई अपनी फार्मर रजिस्ट्री बनवा सकेगें।

अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने तहसीलों, ब्लॉकों, पूर्ति विभाग सहित सभी विभागों के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, जन सेवा केंद्र संचालकों को भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि वे इस कार्य में अधिकतम सहयोग दें और हर किसान की सहायता सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फार्मर रजिस्ट्री बनवाने को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुये कहा है कि वे अपने निकटतम जन सेवा केंद्र या पंचायत भवन पर पहुँचकर जल्द से जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री बनवाएँ, यह रजिस्ट्री आगे चलकर शासकीय योजनाओं, अनुदान और अन्य सुविधाओं का आधार बनेगी।



