जमीनी विवाद की जांच करने गये एसआई व सिपाही पर हमला,सिपाही का मोबाइल भी टूटा
एसआई की तहरीर पर पुलिस ने मां बेटे सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुये गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही है
प्रतापगढ़। जमीनी विवाद की जांच करने गये पुलिस उप निरीक्षक तथा उनके साथ गये एक सिपाही पर विपक्षी मां बेटे ने हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गये । इस दौरान छीना झपटी में सिपाही का मोबाइल भी टूट गया । एसआई की तहरीर पर पुलिस ने मां बेटे सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुये गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही है ।
कन्धई थाना क्षेत्र के सोनाही लक्ष्मणपुर निवासी नमिता सिंह ने जमीन संबंधित शिकायत पुलिस से की थी । जिसमें शनिवार को दीवानगंज पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिपाही हरीश कुमार को साथ लेकर जांच करने गये थे । इस दौरान विपक्षी पार्टी की ओर से मां रीता देवी व उनके बेटे शुभम सिंह सहित तीन अन्य लोगों ने पुलिस टीम की जांच का विरोध करने लगे तथा पुलिस द्वारा बनाये जा रहे वीडियो को रोकने की बात कहने लगे । इसी दौरान मां बेटे सहित अन्य लोगों ने दोनों पुलिस उप निरीक्षक तथा सिपाही पर लाठी डंडा से हमला कर दिया । जिसमें दोनों घायल हो गये तथा छीना झपटी के दौरान सिपाही हरीश कुमार का मोबाइल भी टूट गया । लोगों के बीच बचाव के दौरान किसी तरह मामला शांत हुआ तथा घायल एसआई व सिपाही को लेकर सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम आये, जहां डॉक्टर ने दोनों का इलाज किया।ए
सआई राजेश कुमार की तहरीर पर शुभम सिंह, रीता देवी व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व जानलेवा हमले करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दविश दे रही है ।
एसओ कंधई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोनाही लक्ष्मणपुर गांव में जमीनी विवाद की जांच करने गये उप निरीक्षक व सिपाही पर विपक्षी पार्टियों द्वारा मारपीट की गई है । जिसका मुकदमा दर्ज करते हुये गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम में लगाई गई है ।