ब्रेकिंग
डीएम ने किसान दिवस कार्यक्रम मेंं किसानों की सुनी समस्यायें, शिकायतों के निस्तारण का दिया निर्देश 'भारत तिब्बत सहयोग मंच' प्रयागराज ने सांसद प्रवीण पटेल को सौंपा ज्ञापन। कुण्डा: चौसा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया पुलिस, स्वाट टीम और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ ,दो बदमाश के पैर में लगी गोली प्रतापगढ़ में शुरू हुआ फार्मर रजिस्ट्री महाअभियान, प्रशासन की किसानों से अपील कोई परिवार न रहे वंचित कांग्रेस जनों ने मनाई देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती। भारत तिब्बत सहयोग मंच के काशी प्रांत की मासिक बैठक संपन्न हुई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथा व्यास जी ने देवी पार्वती के जन्म का प्रसंग सुनाया सपा नेता गुलशन यादव क़ी करोड़ों क़ी कोठी हुई कुर्क, एक लाख मे इनामी गुलशन क़ी तलाश मे लगी पुलिस
उत्तरप्रदेशवाराणसी

भारत तिब्बत सहयोग मंच के काशी प्रांत की मासिक बैठक संपन्न हुई।

भारत तिब्बत सहयोग मंच काशी प्रांत के मासिक बैठक का आयोजन आनलाईन माध्यम से बुधवार सायं काल 08:30 बजे से किया गया।

भारत तिब्बत सहयोग मंच के काशी प्रांत की मासिक बैठक संपन्न हुई।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
वाराणसी, 12 नवंबर।

भारत तिब्बत सहयोग मंच काशी प्रांत के मासिक बैठक का आयोजन आनलाईन माध्यम से बुधवार सायं काल 08:30 बजे से किया गया।

बैठक में मे कार्यकर्ताओं की भूमिका का निर्धारण और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें मुख्य रूप से भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाले तवांग तीर्थ यात्रा तथा कुछ नवीन दायित्वों की घोषणा हुई।

बैठक का संचालन श्रीमान हिमांशु दुबे जी (प्रांत महामंत्री), काशी प्रांत ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से श्री विजय कुमार पांडेय (अध्यक्ष, काशी प्रांत) ने तवांग तीर्थ यात्रा की विशेषताओं का वर्णन किया।

इस अवसर पर श्रीमान अजय मिश्रा (प्रांत मंत्री, काशी प्रांत), श्रीमान विजेन्द्र पाठक (सह प्रांत प्रचारक, युवा विभाग), श्रीमान आशीष तिवारी (प्रयागराज जिला अध्यक्ष, यमुनापार , युवा विभाग), श्रीमान नरेंद्र जी, श्रीमान इंद्रजीत जी , अनिल द्विवेदी जी आदि सम्मिलित हुए।

श्रीमती डॉ. श्रुति आनंद जी, सुश्री वैशाली जैन जी, श्री योगराज मिश्रा जी, श्रीमान मानव चौरसिया जी, श्रीमान राम शकल जी, श्री आरुणि चंद्र जी, श्री दिनेश जी, श्री इंद्रजीत जी, श्री आशीष जी , श्री मुकेश जी , श्री विभव जी, श्रीमान नितेश प्रताप जी आदि सदस्य भी उपस्थित रहे।

बैठक में हुई घोषणा में श्री अरुणी चंद्र सिंह जी, श्री संजय शुक्ल जी एवं श्री योगराज मिश्रा जी को मुख इकाई में प्रांत मंत्री के दायित्व से सम्मानित किया गया और डॉ. श्रुति आनंद जी को प्रांत मंत्री (महिला विभाग), डॉ. वैशाली जैन जी को प्रांत प्रचार प्रमुख (महिला विभाग) तथा इसके साथ ही श्रीमान अमित राय जी को प्रांत महामंत्री (युवा विभाग), आचार्य शुभम दुबे जी को प्रांत मंत्री (युवा विभाग) के रूप में कार्यभार सौंपा गया।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button